रिपोर्ट-मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)मिशन इंद्रधनुष के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में आज यू वीन टीकाकरण एप्प का शुभारंभ स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिनके द्वारा देश में यह अभिनव प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के जो बच्चे पोलियो या अन्य टीकाकरण से छूट जाया करते थे या किसी कारण वश अभिभावक अपने बच्चे का टीकाकरण करवाने से वंचित रह जाते थे। ऐसे बच्चों के लिए आज से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष के तहत पूरे प्रदेश में यू विन टीकाकरण एप्प को लांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एप्प के लॉन्ज हो जाने के बाद कोई भी बच्चा किसी भी टीकाकरण से नहीं छूट पाएगा। उन्होंने कहा कि एप्प के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण करवाने से पहले मैसेज के माध्यम से सूचना मिल जाएगी कि बच्चे का टीकाकरण करवाने का समय आने वाला है डॉ रावत ने बताया कि इस एप्प के लांच हो जाने से प्रदेश के हजारों बच्चों को इसका लाभ मिल सकेगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पाबौ नरेन्द्र भंडारी, डॉ पंकज सिंह, डॉ पंकज जुयाल,शरद थपलियाल,आशीष रावत,महेंद्र पोखरियाल,मेनका,अनिता कंडारी, अनिता टम्टा,बिनावती सिंह,मोनिका,रोजनील आदि मौजूद रहे।