2 जून को होने वाले स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय देहरादून के घेराव का मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ ने किया बहिष्कार

0
360

रिपोर्ट/रीमा नेगी

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तराखंड की जनपदीय कार्यकारिणी के साथ संयोजक मंडल की एक आपात आनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। जो प्रांतीय मुख्य संयोजक रेनू रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 08 जनपदो की कार्यकारिणी द्वारा प्रतिभाग किया गया ,जिसका मुख्य बिषयांक 2 जून को महानिदेशक कार्यालय देहरादून के घेराव संबंधी कार्यक्रम का सभी 8 जनपद ने बहिष्कार किया। रेनु रतूड़ी ने कहा कि अल्पमत में कार्यरत कार्यकारिणी के किसी भी आयोजित कार्यक्रम का सभी 08 जनपदों के मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के अघ्यक्ष, मंत्री ,कार्यरत सदस्य,विरोध करते है,इनके किसी भी कथित कार्यवाही में हमारा कोई भी सदस्य इनके साथ नहीं है ,इनके द्वारा बगैर कार्यकारिणी की बैठक किए एकतरफा प्रस्ताव पारित कर घेराव संबंधी कृत्य किया गया है जो संगठन हित में उचित प्रतीत नहीं होता है उन्होंने कहा कि बेवजह सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के कार्यों में बाधा डालना जनहित में नहीं है अतः ऐसी किसी भी कार्यवाही पर इनकी‌ व्यक्तिगत जिम्मेदारी को दृष्टांकित रखते हुए ,किसी भी कार्यवाही हेतु इनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी निहित होगी। इस
ऑनलाइन मीटिंग में जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी सावित्री देवला चंपावत, जिला अध्यक्ष हिमानी पोखरियाल बागेश्वर, जिला अध्यक्ष मंगला बागरी पिथौरागढ़, जिला अध्यक्ष राधा चौहान नैनीताल,जिला अध्यक्ष शोभा टम्टा टिहरी, जिला अध्यक्ष सावित्री देवी पौड़ी, जिलाध्यक्ष श्रेष्ठा रुद्रप्रयाग सचिव दीपिका पवार आदि शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here