Home Blog Page 12

कोटली गांव से मां भगवती बुँखाल कालिंका मन्दिर पहुँचेगी माँ की डोली,डोली यात्रा में सम्मिलित होंगे डेड दर्जन से अधिक गांव

0

पाबौ//मां भगवती बुँखाल कालिंका का विशाल पूजन आज मां के दरबार में हो रहा है। जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। इस पर्व शुक्रवार को पाबौ के कोटल गांव से मां के दरबार में डोली ले जाने से पूर्व भव्य पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह सर्वप्रथम मां का पाठ के बाद रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 18 गांव की लोग सम्मिलित हुए। आयोजक कुँवर जीत परिवार के सदस्य भरत रावत ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां की डोली कोटली गांव से मां भगवती बुँखाल कालिंका के मंदिर में विधिवत ले जाए जाएगी। उन्होंने बताया कि मां की डोली को प्रस्थान करने से पूर्व गांव में मां की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 18 गांव के ग्रामीण सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि रात्रि में भंडारा संपन्न होने के बाद मां के आवाहन के लिए जागर का आयोजन किया गया जिसमें मां भगवती प्रकट हुई व माँ ने अपना आशीर्वाद सभी भक्तों को दिया। इस दौरान मां से क्षेत्र व प्रदेश व देश की सुख शांति की कामना की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 18 गांव की लोग मां की डोली यात्रा में सम्मिलित होंगे यह डोली यात्रा कोटली गांव से प्रारंभ होने के बाद मां भगवती बुँखाल कालिंका के दरबार में समाप्त होगी। इसके बाद मां के दरबार में पूजा अर्चना के बाद कोटली गांव में विशेष हवन के बाद यह पूजा संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शनिवार को भी रात्रि के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांव सम्मिलित होंगे।

विश्व मृदा दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन: पर्यावरण संरक्षण की ओर एक पहल

0

 

श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मृदा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देना था।

इस आयोजन का नेतृत्व और मार्गदर्शन सम्माननीय डॉ. सीएमएस रावत (प्राचार्य, वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज) और डॉ. अजय विक्रम सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कैलाश गैरोला (अध्यक्ष, एनएमओ वीसीएसजी) और डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी (संगठन सचिव, एनएमओ वीसीएसजी) का विशेष सहयोग रहा।

इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज (महासचिव, एनएमओ) द्वारा किया गया। इसमें कई प्रतिभागियों और चिकित्सा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें केशव, पुष्कर, यशवर्धन, सूरज, गितांश, आयुष, अनुराग, अदनान, ईशा, विदुषी, मुदिता, निलेमा, सुरभि, तनुप्रिया, अंजलीना, नंदिनी, पायल और नेहा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र, डॉ. विक्की, डॉ. हरप्रीत, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अशुतोष मिश्रा, भूपेंद्र पटवाल , डॉ शुभम और कई एमबीबीएस छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नुक्कड़ नाटक ने पर्यावरण संरक्षण और मृदा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को मृदा की गुणवत्ता बनाए रखने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन माता मंदिर, मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ और यह शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक चला। इस प्रयास में आरएसएस श्रीनगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का सहयोग भी सराहनीय रहा।

राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, उपस्थित अतिथियों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

नए साल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में 50 आउटसोर्सिंग माध्यम से कम कर रहे कर्मचारियों की सेवाएं हो जाएगी समाप्त

0

 

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ//पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ का एक बार फिर से 1 जनवरी से सरकारी हाथ में जाने बाद पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य कर रहे 50 से अधिक कार्मिकों का भविष्य अधर पर लेट गया है। बीती दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जनपद दौरे के दौरान कहा था की डेट माह के बाद पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जनपद के सभी अस्पतालों को फिर से सरकारी हाथों में वापस ले लिया जाएगा। जिससे पाबौ अस्पताल में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है। पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत देने के उद्देश्य से तत्कालीन सरकार द्वारा 2021 में जनपद के जिला अस्पताल सहित तीन अन्य अस्पतालों को पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया था। मगर सरकार के फैसले के विपरीत स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने में निजी हाथ ज्यादा कुछ नही कर पाए ओर जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो पाई। जिसके कारण स्थानीय लोगों द्वारा प्राइवेट हाथों में संचालित हो रहे अस्पतालों को फिर से सरकारी हाथों में वापस लेने की मुहिम शुरू की गई। सरकार द्वारा 4 साल के लिए इन अस्पतालों को निजी हाथों में दिया गया था जिसका अनुबंध इस वर्ष नवंबर में समाप्त होने जा रहा है और नवंबर में अनुबंध समाप्त होने के बाद इन्हें सरकारी तंत्र में शामिल किया जाएगा। जिससे इन अस्पतालों में कार्य करने वाले कार्मिकों में रोष के साथ अपनी रोजी-रोटी का संकट भी गहराने लगा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में अपनी सेवाएं दे रहे प्रदीप रावत ने बताया कि वे बीते 4 सालों से लगातार अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अब जब अस्पताल का अनुबंध आगे नहीं बढ़ पाया, तो उन्हें रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ रहा है । उन्हें कहा कि अगर प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों को पद के सापेक्ष समायोजित अस्पतालों में कर देती है तो उनकी रोजी रोटी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके साथ ही अन्य 50 से अधिक कार्मिक जो अस्पताल में सेवाएं दे रहे है वो भी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी के परिवार यहां नौकरी करने से चल रहे हैं जिन्हें प्रदेश सरकार के इस फैसले से बड़ा आघात लगा है। उन्होंने बताया कि वे सभी प्रदेश सरकार की फैसले का सम्मान करते हैं मगर उम्मीद करते हैं कि पद की सापेक्ष उन्हें भी सरकारी तंत्र में स्थान दिया जाए। जिससे उनकी रोजी-रोटी भी चलती रहे। इस दौरान सूरज चौहान, नूतन डोभाल, सपना, अजय बिष्ठ, अर्चना,बसंती देवी आदि मोजूत रहे।

uttarakhand news

0

1- pauri garhwal

2-rudraprayag

जी०जी० आई० सी० पौड़ी में स्टैन्ड क्लव पौड़ी के द्वारा आयोजित स्टैण्डर्ड स्टोरी राइटिंग कंपीटिशन में ऐश्वर्या ने मारी बाजी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज जी०जी० आई० सी० पौड़ी में स्टैन्ड क्लव पौड़ी के द्वारा स्टैण्डर्ड स्टोरी राइटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिधि आहवान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पंत थपलियाल रही, कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के बैच अलंकरण तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने से किया गया। प्रधानाचार्या सावित्री शैव नेगी तथा कार्यक्रम क्लब मेंटर कान्ति किमोठी द्वारा छात्रों को मानकों के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा भी भारतीय मानक ब्यूरो से जुड़े कार्यक्रमों की सराहना की बाई छात्राओं द्वारा मानको के सीए के बारे में जानकारी के फायदे से संबंधित कहानियाँ लिखी गई।

प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर ऐश्वर्या नोटियाल,प्रिया रावत द्वितीय स्थान पर व दिशा,काजल
तृतीय स्थान पर सृष्टि सारिका रही, छात्राओं ने मानकों को अपने जीवन तथा समाज में इसको प्रसार करने की बात कहानी में लिखी. छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा पुरुस्कारी राशि मुख्य अतिथि व प्रधानाचायी द्वारा वितरित की गई ।जिसमे प्रथम पुरुष्कार 1000/ द्वितीय 7501 तथा तृतीय 501 दिये गये कार्यक्रम में जी० जी०आई० सी० पौड़ी की समस्त शिक्षिकाए तथा प्रधमाचायर्या मौजूद रही।

पाबौ के पोखरी गांव में अज्ञात व्यक्ति की दहशत,ग्रामीण भयभीत

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//पाबौ ब्लॉक की पोखरी गांव में इन दोनों एक अज्ञात व्यक्ति की दहशत लगातार देखने को मिल रही है यह अज्ञात व्यक्ति बीते कुछ दिनों से रात्रि के समय रोज टेक्सी गाड़ी बुक करवाके गांव के पास पहुंचता है। और गांव से कुछ जरूरी दस्तावेज लाने के बहाने ड्राइवर को चकमा देकर फरार हो जा रहा है। बीती रात भी इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा थैलीसेंण से गाड़ी बुक करवाई गई, इस बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को अपना गांव पोखरी बताकर वहां से कुछ जरूरी दस्तावेज लाने का बहाना किया गया। जिसके बाद ड्राइवर व्यक्ति को लेकर पोखरी गांव पहुंचा। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को गाड़ी बैक करने को कहा गया, इस बीच अज्ञात व्यक्ति रात के अंधेरे में ओझल हो गया। इस दौरान गांव के ग्रामीण लोगो ने ड्राइवर व उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हाथों सौंप दिया ।हालांकि पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो ड्राइवर की बात सत्य प्रतीत हुई। मगर उस अज्ञात व्यक्ति का पुलिस को भी कुछ पता नहीं चल पाया। ग्रामीण अरुण पोखरियाल व पूनम पोखरियाल का कहना है कि यह अज्ञात व्यक्ति बीते तीन दिनों से लगातार रात्रि के समय गांव आता है। और टैक्सी ड्राइवर को अपने जरूरी दस्तावेज गांव से लाने का बहाना कर अंधेरी में ओझल हो जा रहा है उन्होंने बताया इस कारण ग्रामीणों द्वारा ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ कर पुलिस के हाथ सोपा गया ,मगर पुलिस द्वारा जब जांच में पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को भी झांसी पर लेकर बेवकूफ बनाया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुड़ गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि के समय गांव में गस्त लगाने की भी मांग की है

चौकी प्रभारी पाबौ नवीन प्रोहित ने दावा है कि 48 घंटों के भीतर पुलिस उसे अज्ञात व्यक्ति को दबोच लेगी। जिससे गांव में उत्पन्न हुए भय के माहौल को समाप्त किया जा सकेगा।

बाल दिवस के अवसर पर वसुंधरा संस्था के सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोपाल पानी में पाठ्य सामग्री का किया वितरित

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

ऋ​षिकेश(पहाड़ ख़बरसार)बाल दिवस के अवसर पर वसुंधरा संस्था के सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोपाल पानी में पाठ्य सामग्री वितरित की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ केक काट कर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन मनाया। संस्था की सदस्य प्रियंका नेगी, रीता सेमवाल व सरिता पेटवाल ने कहा कि स्वस्थ और खुश बच्चे खुशहाल व स्वस्थ राष्ट्र का प्रतिनि​धित्व करते हैं। बच्चों का पालन-पोषण मिट्टी को गढ़ने जैसा है। उन्हें प्यार, देखभाल और खेल की ज़रूरत होती है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। संस्था के सदस्यों ने इस दौरान 45 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। वसुंधरा संस्था समामाजिक क्षेत्र की एक अग्रणीय संस्था है। जो खास तौर पर महिला उत्थान व स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करती है। वर्तमान में वसुंधरा संस्था के सदस्य मैंशुरेशन हाईजीन को लेकर एक बड़ा अ​भियान भी चला रही है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सारिका रावत व अध्यापिका रेणुका सिंह ने संस्था का आभार जताया। कहा कि संस्था के इस प्रकार के कार्याे से समाज को फायदा होता है।

पौड़ी गांव की शांभवी रौथाण ने राजस्थान में आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के जीता गोल्ड गोल्ड

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) शहर से सटे पौड़ी गांव की निवासी शांभवी रौथाण ने जयपुर राजस्थान में आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के गर्ल्स डबल 17 में गोल्ड मेडल जीत दर्ज कर उत्तराखंड और अपने पौड़ी शहर का नाम ऊंचा किया, साथ ही मिक्सड डबल्स अंडर 17 में तीसरा स्थान हासिल कर एक और पदक उत्तराखंड को दिलाया।


7 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक जयपुर राजस्थान में ऑल इंडिया की सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें भारत के सभी राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें गर्ल्स डबल 17 में अथक प्रयास से प्रतियोगिता में विजेता बनकर गोल्ड मेडल जीता। पौड़ी शहर की पौड़ी गांव की रहने वाली शांभवी रौथान ने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन सीखना शुरू किया सुबह 4:00 बजे उठकर इंडोर में कई घंटे प्रैक्टिस करके बैडमिंटन की बारीकियां सीखी बैडमिंटन कोच की देखरेख में सुबह-शाम मेहनत करके जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया । माता पिता पेशे से शिक्षक है।उनका कहना है कि बेटी का बैडमिंटन के प्रती इतना समर्पण था कि बर्थडे , शादियां व अन्य समारोह में जाना बंद करके अपने बैडमिंटन प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया ।कई मैचों में हार का सामना किया पर जीत के लिए लगातार संघर्ष करते हुए प्रयास करती रही। साथ ही लगातार अच्छे कोचों व अच्छे एकेडमी में बैडमिंटन की टेक्निकल की बारीकियां सीखी । शांभवी रौथान का लक्ष्य अपने देश के लिए भी गोल्ड मेडल जीतने का है इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है।

पैठानी घटना के बाद पुलिस द्वारा पाबौ,चिपलघाट आदि मुख्य बाजारों में निकाला गया सद्भावना फ्लैग मार्च

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//पैठानी में एक धर्म विशेष के युवक द्वारा स्थानीय युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया था । इस तनाव को देखते हुए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पाबौ पुलिस ने पाबौ, चिपलघाट और अन्य प्रमुख बाजारों में सद्भावना फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह मार्च असामाजिक तत्वों को यह सख्त संदेश देने के लिए था कि कानून व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि इस घटना के बाद माहौल को शांत और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पाबौ, चिपलघाट और अन्य प्रमुख बाजारों में पुलिस द्वारा सद्भावना फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को यह भरोसा दिलाना था कि कानून और व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा बनाए रखें। इसके माध्यम से असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस दौरान चौकी प्रभारी पाठीसेंण, हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा,पीएसी के जवान मौजूद रहे।

ब्रेकिंग//प्रदेश में महिलाओं ने अपने हाथों में ओ पी एस बहाली की मेहंदी लगा कर एन पी एस पर जताया विरोध

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज पूरे प्रदेश में महिलाओं ने अपने हाथों में ओ पी एस बहाली की मेहंदी लगा कर एन पी एस का विरोध किया है। पूरे प्रदेश की महिलाएं सरकार से यह मांग कर रही हैं कि तत्काल सरकार एन पी एस और यू पी एस को समाप्त कर ओ पी एस को बहाल करें।
भारत सरकार ने 2004 में और राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर 2005 को पूरे देश में ओ पी एस योजना को बंद कर एन पी एस योजना लागू की गई थी। उस समय कर्मचारियों के लिए एन पी एस एक अच्छी योजना बताई गई व बड़े बड़े सपने दिखाए गए। परन्तु जब आज कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो उन्हें मात्र सात सौ से सोलह सौ रुपए तक पेंशन दी जा रही है जो कि कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोका किया गया है। इसीलिए आज सभी कर्मचारियों द्वारा एन पी एस का विरोध किया जा रहा है। और आज महिलाओं द्वारा अपने हाथ में ओ पी एस लिख कर एन पी एस का विरोध किया गया है।इसी के क्रम में अब चार नवंबर को देहरादून में सचिवालय घेराव कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार ओ पी एस बहाली के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग को सरकार के सम्मुख करने का प्रयास करता आ रहा है परन्तु सरकार अभी भी ओ पी एस बहाली पर को कार्यवाही नही कर रही है।


प्रदेश प्रभारी प्रदेश बिक्रम सिंह रावत अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत व कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर मनोज अवस्थी ने कहा कि सांसद विधायक एक दिन भी सांसद विधायक बनते हैं तो उन्हें आजीवन पेंशन दी जाती है और हमारे कर्मचारी साठ साल की उम्र तक नौकरी करते हैं तो उनकी पेंशन सरकार ने बंद कर दी है यह दोहरा मापदंड ठीक नहीं है इसलिए सरकार को शीघ्र ही ओ पी एस योजना बहाल कर देनी चाहिए।
प्रदेश सह प्रभारी जसपाल सिंह गुसांई संयुक्त सचिव अभिषेक नवानी प्रदेश समन्वयक लक्ष्मण सिंह सजवाण, शंकर भट्ट, नरेश भट्ट, डॉ, बृज मोहन रावत, मांगेराम आर्य ने कहा कि पेंशन हमारा हक है जिसमें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पेंशन सरकार कोई खैरात में नहीं दे रही है बल्कि यह कर्मचारी का अधिकार है क्योंकि कि वह साठ साल तक जन सेवा के कार्य करता है। इसलिए उसके बुढ़ापे का सहारा है और सामाजिक सुरक्षा संरक्षण देना सरकार का कर्तव्य है।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बबिता रानी एवं मातृशक्ति ने विशेष योगदान दिया है जिसमें रश्मि गौड़, शशि चौधरी,निर्मला राणा जी मंजू असवाल जी मंजू नेगी जी कमलेश चंद्रिका शाह जी नीलम नेगी जी पुनम धूलिया ललिता जोशी सरस्वती सकलानी जी रिंकी टम्टा,अनीता बिष्ट, नजनीन खान, रनिता प्रसाद विश्वकर्मा, सीमा पुण्डीर,नीलम पाल,नीलम रावत, सीमा पुंडीर नीलम पाल, नीलम रावत, सुनीता कपरवाल, मंजू पुरोहित, अलका रावत,अनीता बिष्ट,मीनाक्षी सती, अनीता नेगी सुनीता,मंजू पुरोहित, मीनाक्षी सती,अलका रावत, अनीता बिष्ट, अनीता नेगी , यमुना रावत, जीवंती नेगी,सुनीता गुसाई,आरती,शान्ति,सीमा,सबिता सेमवाल, बबीता रावत, अंजना उनियाल,मंजू खत्री, ज्योति नौटियाल,उषा पोखरियाल,आरती सिंह,नेहा बंगवाल, पूनम खंतवाल,पूनम रावत,लुबना बल्दिया,प्रियंका मेहरा, सपना त्यागी, प्रीती चौरसिया,अनीता बिष्ट,अम्बिका आदि नेतृत्व करने वाली महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक नवानी, पूरन फर्शवान,सौरव नौटियाल,राजीव उनियाल, राकेश रावत, विवेक सैनी, केदार फर्स्वाण, माखन लाल शाह, विजय कुमार, दीपक मियां अजीत नेगी, मनोज कुमार,आदि ने सहयोग प्रदान किया है।

error: Content is protected !!