Home Blog Page 2

खूंडेश्वर मैदान में पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

0

 

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ//पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जन जागरूकता के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चौकी पाबौ प्रभारी नवीन पुरोहित ने खूंडेश्वर मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर खिलाड़ियों, आयोजकों और स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों और उनके बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में ड्रग्स से बचाव, साइबर अपराध, धोखाधड़ी, और महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष ध्यान दिया गया। लोगों को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई, ताकि वे साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत मदद ले सकें।

चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी है। पुलिस विद्यालयों और सामाजिक कार्यक्रमों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके और उन्हें विभिन्न खतरों से बचाया जा सके।

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

NSS सिविर में मुख्य अतिथि के रूम में पहुँची आव्हान संस्था की अध्यक्ष समाजसेवी प्रियंका थपलियाल,अपना अनुभव किया सांझा

0

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र का शुभ आरभ स्वयंसेवी छात्राओं व मुख्य अतिथि आव्हान संस्था की अध्यक्षता समाजसेवी प्रियंका थपलियाल द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य सावित्री नेगी भी मौजूद रही। कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मीकि, कार्यक्रम सहायक कांति कीमोठी, विद्यालय की शिक्षिकाएं एसएमसी सदस्य किरण देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुषमा नौटियाल उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में इंद्रमडी बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान इंद्रमडी बडोनी के जीवन पर कविता व भाषण एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा किया गया। ऐश्वर्या नोटियाल स्वयंसेवी छात्रा द्वारा एनएसएस के उद्देशियों व स्थापना पर प्रकाश डाला।

संस्कृति दिवस के उपलक्ष में छात्राओं द्वारा गढ़वाली, जौनसरी, लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी इस दौरान किया। इस कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एनएसएस के उद्देश्यों से सभी को जागरूक किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मिकी द्वारा छात्रों को एनएसएस के स्थापना उद्देश्यों को साझा किया गया।

ब्रेकिंग//पौड़ी में निकाय चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज,भाजपा से इस सबसे कम उम्र की महिला दावेदार ने की मजबूती से अपनी दावेदारी पेश

0

 

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव की सरगर्मियां पौड़ी में भी तेज होती जा रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के पर्यवेक्षक के समक्ष आधा दर्जन से अधिक महिला दावेदारों ने मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं इन सब में सबसे कम उम्र की महिला दावेदार प्रियंका थपलियाल भी मजबूती से अपने दावेदारी पेश कर रही है उन्होंने कहा कि मोदी जी जिस तरह से महिलाओं को मजबूती देने का काम कर रहे हैं इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करती हैं कि पहली बार नगर पालिका पौड़ी की सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से सबसे कम उम्र का फायदा भी उन्हें इस चुनाव में मिलेगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मोदी जी युवाओं को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी भी उन्हें टिकट देकर मजबूती से चुनाव में लड़ने का काम करेंगे। वही नगर पालिका सीट से भाजपा के पर्यवेक्षक विनोद कंडारी ने कहा की सभी दावेदारों का नाम प्रदेश स्तर पर भेजा जा रहा है जिसका नाम भी इस सूची से फाइनल होगा उसके पीछे सभी भाजपा के कार्यकर्ता जी जान से लग जाएंगे और यह सीट बीजेपी की झोली में डालने का काम करेंगे।

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और बनाओं अफसर कार्यक्रम का चोपड़ियों में किया गया आयोजन

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियों में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी पाबौ चंद्रकांता काला द्वारा किया गया ।

 

कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकार,समाज में पुरुषों के बराबर समानता,महिलाओं को सम्मान अवसर ,लिंगानुपात, एनीमिया,पोक्सो एक्ट, महिलाओं व किशोरी बालिकाओं संबंधी अपराध एवं दुर्व्यवहार संबंधी घटनाओं पर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने सपनों को कैसे पंख लगा सकते हो संबंध प्रश्नावली पर विचार किया गया! कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,खंड विकास कार्यालय पाबो जिसमें चंद्रिका तथा अनीता कंडारी एएनएम , ग्राम्य विकास विभाग से रचिता ,पुलिस विभाग से एसआई लक्ष्मी जोशी, महिला हेल्प लाइन प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर से अमृता रावत,स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह आदि की मौजूदगी रही।

(अजब गजब)पौड़ी में बिना वित्तीय सस्तुति के मैनपॉवर एजेंसी ने जारी कर दिए जॉइनिंग लेटर

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)प्रदेश में मैनपॉवर सप्लाई एजेंसी हर समय ही विवादों में रही है,चाहे नियुक्ति करने का मामला हो या नियुक्ति देने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का मामला हो। प्रदेश में विभिन्न विभागों में मैनपॉवर सप्लाई करने को लेकर तमाम निजी एजेंसी विवादों के घेरे में रही है। ताजा मामला जनपद पौड़ी में मैनपॉवर सप्लाई करने वाली एक निजी कंपनी का सामने आया है जहां पर कंपनी द्वारा बिना शासन से वित्तीय सस्तुति के बाल विकास विभाग में अनुसेवक के छह पदों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। मामला जब मीडिया के पास आया तो आल्हा अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए।

वही इस मामले में प्रभारी बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया की बाल विकास विभाग में निजी मैनपॉवर एजेंसी द्वारा कुछ अनुसेवक के पद भरने को लेकर जॉइनिंग लेटर भेजे गए थे मगर अभी तक शासन से इन पदों के लिए वित्तीय सस्तुति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इसी के मध्य नजर उनके द्वारा शासन को पत्र लिखकर इन सभी पात्रों को जॉइनिंग न देने के संबंध में अवगत करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि उनके विभाग में निजी मैनपॉवर एजेंसी मैनपॉवर सप्लाई करती है। मगर एजेंसी केवल उन्हीं पदों पर मैनपॉवर सप्लाई करती है जिन पदों पर वित्तीय सस्तुति शासन से विभाग द्वारा ले ली जाती है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जहां पर बिना वित्तीय सस्तुति के पदों को भरने के जॉइनिंग लेटर एजेन्सी द्वारा जारी हुए हैं जिनके ऊपर विभाग आपकी ओर से कार्रवाई भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन पदों पर जॉइनिंग पर रोक लगाई गई है।।

कोटली गांव से मां भगवती बुँखाल कालिंका मन्दिर पहुँचेगी माँ की डोली,डोली यात्रा में सम्मिलित होंगे डेड दर्जन से अधिक गांव

0

पाबौ//मां भगवती बुँखाल कालिंका का विशाल पूजन आज मां के दरबार में हो रहा है। जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। इस पर्व शुक्रवार को पाबौ के कोटल गांव से मां के दरबार में डोली ले जाने से पूर्व भव्य पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह सर्वप्रथम मां का पाठ के बाद रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 18 गांव की लोग सम्मिलित हुए। आयोजक कुँवर जीत परिवार के सदस्य भरत रावत ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां की डोली कोटली गांव से मां भगवती बुँखाल कालिंका के मंदिर में विधिवत ले जाए जाएगी। उन्होंने बताया कि मां की डोली को प्रस्थान करने से पूर्व गांव में मां की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 18 गांव के ग्रामीण सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि रात्रि में भंडारा संपन्न होने के बाद मां के आवाहन के लिए जागर का आयोजन किया गया जिसमें मां भगवती प्रकट हुई व माँ ने अपना आशीर्वाद सभी भक्तों को दिया। इस दौरान मां से क्षेत्र व प्रदेश व देश की सुख शांति की कामना की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 18 गांव की लोग मां की डोली यात्रा में सम्मिलित होंगे यह डोली यात्रा कोटली गांव से प्रारंभ होने के बाद मां भगवती बुँखाल कालिंका के दरबार में समाप्त होगी। इसके बाद मां के दरबार में पूजा अर्चना के बाद कोटली गांव में विशेष हवन के बाद यह पूजा संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शनिवार को भी रात्रि के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांव सम्मिलित होंगे।

विश्व मृदा दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन: पर्यावरण संरक्षण की ओर एक पहल

0

 

श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर में राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मृदा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देना था।

इस आयोजन का नेतृत्व और मार्गदर्शन सम्माननीय डॉ. सीएमएस रावत (प्राचार्य, वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज) और डॉ. अजय विक्रम सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कैलाश गैरोला (अध्यक्ष, एनएमओ वीसीएसजी) और डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी (संगठन सचिव, एनएमओ वीसीएसजी) का विशेष सहयोग रहा।

इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज (महासचिव, एनएमओ) द्वारा किया गया। इसमें कई प्रतिभागियों और चिकित्सा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें केशव, पुष्कर, यशवर्धन, सूरज, गितांश, आयुष, अनुराग, अदनान, ईशा, विदुषी, मुदिता, निलेमा, सुरभि, तनुप्रिया, अंजलीना, नंदिनी, पायल और नेहा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र, डॉ. विक्की, डॉ. हरप्रीत, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अशुतोष मिश्रा, भूपेंद्र पटवाल , डॉ शुभम और कई एमबीबीएस छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नुक्कड़ नाटक ने पर्यावरण संरक्षण और मृदा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को मृदा की गुणवत्ता बनाए रखने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन माता मंदिर, मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ और यह शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक चला। इस प्रयास में आरएसएस श्रीनगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का सहयोग भी सराहनीय रहा।

राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, उपस्थित अतिथियों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

नए साल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में 50 आउटसोर्सिंग माध्यम से कम कर रहे कर्मचारियों की सेवाएं हो जाएगी समाप्त

0

 

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ//पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ का एक बार फिर से 1 जनवरी से सरकारी हाथ में जाने बाद पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य कर रहे 50 से अधिक कार्मिकों का भविष्य अधर पर लेट गया है। बीती दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जनपद दौरे के दौरान कहा था की डेट माह के बाद पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जनपद के सभी अस्पतालों को फिर से सरकारी हाथों में वापस ले लिया जाएगा। जिससे पाबौ अस्पताल में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है। पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत देने के उद्देश्य से तत्कालीन सरकार द्वारा 2021 में जनपद के जिला अस्पताल सहित तीन अन्य अस्पतालों को पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया था। मगर सरकार के फैसले के विपरीत स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने में निजी हाथ ज्यादा कुछ नही कर पाए ओर जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो पाई। जिसके कारण स्थानीय लोगों द्वारा प्राइवेट हाथों में संचालित हो रहे अस्पतालों को फिर से सरकारी हाथों में वापस लेने की मुहिम शुरू की गई। सरकार द्वारा 4 साल के लिए इन अस्पतालों को निजी हाथों में दिया गया था जिसका अनुबंध इस वर्ष नवंबर में समाप्त होने जा रहा है और नवंबर में अनुबंध समाप्त होने के बाद इन्हें सरकारी तंत्र में शामिल किया जाएगा। जिससे इन अस्पतालों में कार्य करने वाले कार्मिकों में रोष के साथ अपनी रोजी-रोटी का संकट भी गहराने लगा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में अपनी सेवाएं दे रहे प्रदीप रावत ने बताया कि वे बीते 4 सालों से लगातार अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अब जब अस्पताल का अनुबंध आगे नहीं बढ़ पाया, तो उन्हें रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ रहा है । उन्हें कहा कि अगर प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों को पद के सापेक्ष समायोजित अस्पतालों में कर देती है तो उनकी रोजी रोटी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके साथ ही अन्य 50 से अधिक कार्मिक जो अस्पताल में सेवाएं दे रहे है वो भी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी के परिवार यहां नौकरी करने से चल रहे हैं जिन्हें प्रदेश सरकार के इस फैसले से बड़ा आघात लगा है। उन्होंने बताया कि वे सभी प्रदेश सरकार की फैसले का सम्मान करते हैं मगर उम्मीद करते हैं कि पद की सापेक्ष उन्हें भी सरकारी तंत्र में स्थान दिया जाए। जिससे उनकी रोजी-रोटी भी चलती रहे। इस दौरान सूरज चौहान, नूतन डोभाल, सपना, अजय बिष्ठ, अर्चना,बसंती देवी आदि मोजूत रहे।

uttarakhand news

0

1- pauri garhwal

2-rudraprayag

error: Content is protected !!