पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी जनपद में 815 बूथों पर 0से 5वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। जिसका शुभारम्भ जिला चिकित्सालय पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया। पौड़ी की विषम भौगोलिक परिस्थिति और पर्वतीय क्षेत्र को देखते हुए उत्तराखंड के केवल पौड़ी जनपद में इस कार्यक्रम को विशेष रूप से चलाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0रमेश कुंवर द्वारा कहा गया कि जनपद के दुर्गम और फैले हुये क्षेत्रफल को देखते हुये विभाग को इस प्रकार के विशेष अभियान की आवश्यकता प्रतीत हुयी, ताकि जनपद के बच्चों में कोई भी बच्चा किसी भी कारण से पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे, और बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलायी जा सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0प्रवीन कुमार , डा0पंकज जुयाल , सुशील कुमार, नरेन्द्र रावत सहित आम जनता भी उपस्थित थी।
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)श्रीनगर में अलकनंदा नदी में कूद मारने वाली जीबी पंत इंजीनयरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की उपचार के दौरान मौत हो गई है,बेस अस्पताल में तीन घंटे तक जिंदगी ओर मौत से जूझने के बाद आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया।दरअसल श्रीनगर गढ़वाल में बीते गुरूवार को एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग मार दी थी, लेकिन इस दौरान एक युवक द्वारा नदी में कूद कर महिला को अलकनंदा के तेज बहाव से बचा लिया गया। जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया,यंहा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया,लेकिन यहॉ महिला ने उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया।मृतका असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पति जो कि गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर परिसर में कार्यरत बताये जा रहे हैं,ने श्रीनगर थाना/ सीओ श्रीनगर को अपनी तहरीर देकर कहा है कि उनकी पत्नी का उनके पूर्व विभागाध्यक्ष और कॉलेज के वर्तमान निदेशक डॉ वाई.सिंह तथा विभाग के मौजूदा विभागाध्यक्ष डॉ ए. के.गौतम ने लगातार उत्पीड़न किया और उनकी पत्नी के मातृत्व अवकाश और बाद में पदोन्नति में रोड़े अटकाकर बेहद परेशान किया,जिस वजह से बेहद परेशान होकर उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मृतका के पति ने अपनी तहरीर में वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ ए. के.गौतम पर अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में भी महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ करने,जिसके बाद गौतम को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया तथा वर्ष 2014 में घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में भी एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुये कहा है कि तब मामले को वर्तमान निदेशक डॉ वाई.सिंह ने दबा दिया था।मृतक के पति ने विभागाध्यक्ष डॉ ए.के.गौतम और निदेशक डॉ याई.सिंह के विवादास्पद इतिहास का भी संज्ञान लेते हुये पुलिस से दोनों प्रोफेसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने निवेदन किया है।
देवभूमि में तीर्थस्थलों व माँ गंगा की मर्यादा के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दास्त नही- SSP पौड़ी श्वेता चौबे।
ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में एवं वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु ऑपरेशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए पौडी पुलिस द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत खोह नदी व थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस चीला नहर पर "ऑपरेशन मर्यादा" का उल्लंघन करते हुए शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 07 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। जनपद में उक्त अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस मनाये जाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू में ए.एन.एम.टी.सी. की छात्राओं के साथ ही विभागीय कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान मुख्य बाजार में दुकानदारों को तम्बाकू निषेध से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गयी इसके साथ ही अन्य विभागीय कार्यालयों में जाकर वहां मौजूद कर्मचारियों को भी तम्बाकू से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी खिर्सू डा0 जीशान मलिक द्वारा वहां पर मौजूद दुकानदारों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी, उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आस-पास 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचने या उनसे तम्बाकू उत्पाद बिकवाने, सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान करने पर विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चालान की कार्यवाही की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान एन.सी.डी. कंसल्टेंट स्वेता गुंसाई, ट्यूटर शिप्रा, आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील खण्डूड़ी सहित अन्य कर्मचारी व ए.एन.एम.टी.सी. की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार) आज करीब 12:20 बजे में पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी 112 के द्वारा थाने को सूचना प्राप्त हुई की नैथाना पुल पर से अलकनंदा नदी में एक महिला ने कूद मार दी है जिस पर तत्काल मौके पर चीता पुलिस और स्थानीय एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहाँ पर तत्काल ही महिला को नदी से सुरक्षित निकाला गया और गोल्डन हावर के अंदर महिला को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में दाखिल कर दिया गया। जहा पर महिला उपचाराधीन रही। संयुक्त अस्पताल में डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के तत्पश्चात महिला को रेफर करके श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर में दाखिल किया गया है जहां पर महिला का उपचार चल रहा है महिला के परिवार जनों को सूचना कर दी गई है परिवार जन मौके पर पहुंच रहे हैं। महिला के विषय में जानकारी करने पर मालूम हुआ है की उक्त महिला घुड़दौडी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर तैनात है तथा घटना के संबंध में प्रथम दृष्टया जांच करने पर परिवार जनों से बात करने पर पता चला है की महिला की कुछ समय पहले 3 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई थी जिस कारण से महिला डिप्रेशन में चल रही थी जिस बात से परेशान होकर महिला के द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया है । बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार कर रही डॉक्टरों की टीम के द्वारा बताया गया है की महिला खतरे से बाहर है और उनके लंगस में कुछ पानी है जिसको निकालने की प्रक्रिया चल रही है। उक्त रेस्क्यू में गुड सेमेटेरियन नागरिक के रूप में शौकत आलम निवासी भक्तियाना श्रीनगर के द्वारा अपना अहम योगदान दिया गया है तथा कोतवाली श्रीनगर से एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला ,हेड का0 संदीप चौहान जितेंद्र तथा एसडीआरएफ से मंजरी नेगी शामिल रही है
सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी लगातार मॉनीटरिंग ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर उच्च कोटि के Night vision IP based camera सहित कुल 44 सीसीटीवी कैमरे लगाये लगाए गए हैं| जिससे जनपद के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में रहेगा| CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु Centralize कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है| कण्ट्रोल रूम में पौड़ी पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए थे आदेश रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) बीना देवी पत्नी पूरण, निवासी-ग्राम बजा देवी, थाना-रिखणीखाल द्वारा अपने व अपने परिवार के विरुद्ध हुए अपराध के सम्बन्ध में मु0अ0स0- 04/23 धारा-147/ 149/354/323/504/506 भा.द.वि. बनाम सत्यपाल पटवाल आदि पंजीकृत किया गया।
तत्पश्चात बीती रात्रि लगभग 11:30 बजे क्रमशः सत्यपाल पटवाल, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय पाल, हरि सिंह एवं दीपू द्वारा एक राय होकर लाठी और डंडों से लैस होकर अपने विरुद्ध हुए मुकदमें से क्षुब्द होकर विपक्षी देवेंद्र सिंह के घर में घुसकर हमला कर दिया| जिसमें उसके परिजनों को चोटें आई तथा पुलिस द्वारा बचाव करने पर मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल सुरजीत को भी चोटें आई। जिसके सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर अन्य मु0अ0स0-05/23, धारा 147 /149 /452/ 354 /504 /506 427/323 भा.द.वि व मुकदमा अपराध संख्या 06 /23, धारा 147 /149/ 152/332 /353/ 325 /504/ 506 भा.द.वि बनाम सत्यपाल पटवाल आदि पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया| जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी रिखणीखाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पतारसी सुरागरसी करते हुए वांछित अभियुक्त गण 1. राजेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह 3. संजय पाल
दीपू 5. सत्यपाल पटवाल को मय वाहन संख्या UK15C 5680 व घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है| दो अन्य अभियुक्तों को अभियोग में नामजद कर वांछित करते हुए तलाश की जा रही है| नाम पता अभियुक्त गण
सत्यपाल पटवाल पुत्र राजेश सिंह, निवासी-ग्राम बंजा देवी, थाना-रिखणीखाल।
राजेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह, निवासी-ग्राम खाल वाखल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
नरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी-ग्राम चमशुल, पट्टृ-डबराल, तहसील कोटद्वार।
संजय पाल पुत्र जय सिंह, निवासी-ग्राम पदमपुर सुखरो,थाना-कोटद्वार।
दीपू उर्फ देवेंद्र पुत्र रणजीत सिंह, निवासी-ग्राम कोटडीसैन, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल। बरामदगी
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार को देखे जाने की सूचनाएं वनविभाग को मिल रही है। अभी पिछले दिनों ही पौड़ी से सटे ठेका मार्ग पर तीन गुलदारों के मार्ग में चहल कर्मी करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी लगातार गुलदार की घमक की खबरें वन विभाग को मिल रही थी। जिसके वन विभाग द्वारा पौड़ी से सटे बहेड़ाखाल में दहशत का केंद्र बने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के समीप एक पिंजरा लगाया। जिसमें देर रात एक गुलदार कैद हो गया। वन रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया की बहेड़ाखाल में लगातार गुलदार द्वारा मवेशियों को अपना निशाना बनाया जा रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग की दी जा रही थी उन्होंने बताया गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में एक पिंजरा वन विभाग द्वारा लगाया गया। बीती रात गुलदार उस पिंजरे में कैद हो गया उन्होंने बताया कि देखने से गुलदार तंदुरुस्त नजर आ रहा है और इसकी उम्र 6 वर्ष दिखाई पड़ रही है। उन्होंने बताया गुलदार को पिंजरे में पकड़ कर नागदेव रेंज लाया गया है जहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पौड़ी/पहाड़ ख़बरसार जनपद पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के स्वर्ण जयंती समारोह के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांधा।
रविवार को विद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम योगदान होता है हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने जरूरी विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर स्कूल प्रशासन व आयोजन समिति की सराहना की इस मौके पर इंटर कॉलेज प्रिया कांसखेत के स्कूली छात्र-छात्राओं ने वीर पुरिया नैथानी के जजिया कर माफ करवाने की कथा के नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी मोहन सिंह रावत सोहन सिंह चौहान पुरुषोत्तम शर्मा आदि की मौजूदगी रही
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) आज युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय पौड़ी में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर गोष्ठि आयोजित की गई जिसमें जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि राजीव गांधी जी के द्वारा अपने प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश के विकास में अहम योगदान दिया है जिसको कभी भुलाया नही जा सकता है चाहे वह पंचायती राज व्यवस्था हो या आधुनिक कंप्यूटर का युग रहा हो जिसके कारण भारत को पूरे विश्व मे एक अलग पहचान मिली है,उनके द्वारा जो राजनीति में सद्भावना परिचय जो आज के समय मे मिलता है वह कहि और देखने को नही मिलता है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह,विधानसभा उपाध्यक्ष संजना गुजराल छत्रसंघ सचिव मुकुल कुमार ,अमन नेगी,अमन सिद्क़्क़ी, रेहान,शुभम कुमार आदि लोग मौजूद रहे,