Home Blog Page 2

ब्रेकिंग पौड़ी//शिक्षक ने किया छात्रा का अपहरण,शिक्षक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ खबरसार) पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र थलीसैंण के एक स्कूल की 12वीं की छात्रा के अपहरण मामले में एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी शिक्षक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक के स्वस्थ होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थलीसैंण थानाक्षेत्र के इस मामले में पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। किशोरी की उम्र 17 साल और छह माह है।

बताया कि बीते 31 अगस्त की रात स्कूल में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक का थलीसैंण क्षेत्र के उसी विद्यालय में सेवारत था, जहां छात्रा अध्ययनरत है। जहां से जून 2024 में आरोपी शिक्षक का तबादला हो गया था। जो वर्तमान में जिले के ही दूसरे ब्लॉक के एक स्कूल में सेवारत है। वहां से भी आरोपी शिक्षक बीते 27 अगस्त 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जबकि आरोपी शिक्षक के स्वस्थ होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

बड़ी खबर//सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी,मचा हड़कंप

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ खबरसार)लंबे समय से सीएम धामी को प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर टीम ने मंगलवार को पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपद में छापेमारी अभियान चला रही है।

सीएम धामी के सख्त निर्देश हैं कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता,तो दुकानों को सीज किया जाए। प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी के०पी० सिंह बताया कि रूटिंग व मुख्यमंत्री के निर्देशों में जनपद के अंदर भी सरकारी शराब की दुकानों व अन्य जगह छापेमारी की जा रही है इसके साथ ही स्टॉक रजिस्टर चेक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि ओवरराइटिंग व अवैध शराब को किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक बार फिर जनपद की पाबौ पुलिस ने की ईमानदारी की मिसाल पेश

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/ जनपद की पाबौ पुलिस में तैनात कांस्टेबल रविंद्र भट्ट ने एक बार फिर से मित्र पुलिस की भूमिका निभाई। रविंद्र भट्ट ने खोए हुए मोबाइल को उसके स्वामी तक पहचाने में अपनी भूमिका निभाई। विगत दिन सुबह टहलने जा रहे कांस्टेबल रविंद्र भट्ट को रास्ते में एक एंड्राइड मोबाइल सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसको उन्होंने कब्जे में लेकर फोन स्वामी की पड़ताल शुरू कर दी । काफी प्रयास के बाद उन्हें पता चला कि यह मोबाइल फोन लखनऊ से विकासखंड पाबौ के बेला गांव पहुंचे आशा देवी के लड़के का है जिसको उन्होंने मोबाइल में संपर्क कर फोन स्वामी को सौंप दिया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर फोन स्वामी द्वारा जनपद व पाबौ पुलिस की जमकर सरारा की गई।

प्रेम, करुणा व धार्मिकता के प्रतीक हैं भगवान श्रीकृष्ण

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)रूद्रलोक एनक्लेव कीर्तन मंडली ने हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। नन्हें मुन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण के वेष भूषा में मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने कृष्ण और सुदामा की दोस्ती से संबं​धित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की। नन्हें मुन्हें बच्चों के जीवंत अ​भिनय ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने लड्डू गोपाल को भोग लगाया और झुलाया। कीर्तन मंडली की अध्यक्ष प्रियंका नेगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण प्रेम, करुणा व धार्मिकता के प्रतीक हैं। इस दौरान रीता सेमवाल, सरिता पेटवाल, कल्पना कपरवान, संगीता बिष्ट, दीपा रावत, उर्मिला रौथाण, अनीता व​​शिष्ठ, दीपा गुसाई, सरिता बेंजवाल, कौशल्या, शोभा नेगी, कमला राणा आदि मौजूद रहे।

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पाबौ में खास उत्साह,रात्रि जागरण के बाद सुबह निकल जाएगी भव्य शोभायात्रा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)कृष्ण जन्म उत्सव को पाबौ में बड़े ही उत्साह से मनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ व्यापार मंडल जुट गया है कृष्ण जन्माष्टमी में पाबौ में सोमवार को रात्रि जागरण का आयोजन स्थानीय लोगों के साथ व्यापार मंडल द्वारा रखा गया है इसके उपरांत अगले दिन कृष्ण जन्मोत्सव की शोभायात्रा के बाद भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता भरत रावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाबौ में कृष्ण जन्म उत्सव को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके ऊपर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के साथ स्थानीय लोगों द्वारा एक बार फिर से भव्य रूप से कृष्ण जन्म उत्सव को मनाने की तैयारी तेज कर दी गई है उन्होंने बताया कि सोमवार रात्रि भव्य जागरण का आयोजन पाबौ में किया जाएगा जिसके उपरांत अगले दिन झांकी के उपरांत पाबौ बाजार में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ आसपास के ग्रामीण लोगों को भी जागरण में आने का न्यूनता दिया है इसके साथ ही झांकी में शामिल होने के बाद भोग ग्रहण करने का आग्रह उनके द्वारा किया गया है।

पाबौ के जीतोली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक पर मारी टक्कर,बाइक सवार की हालत गंभीर

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)आज देर शाम जितोली पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया है। 108 वाहन में सेवा दे रहे विनय सिंह बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि जीतोली पेट्रोल पंप के समीप एक दुर्घटना हो गई है वे 108 वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। और उनके द्वारा घायल अवस्था में पड़े हिमांशु सिंह पुत्र जय सिंह को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया की पाबौ पुलिस को सूचना मिली कि जीतोली पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पर टक्कर मार दी है उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इसके साथ ही 108 के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ भेजा गया । उन्होंने बताया कि घायल हिमांशु जो की पाबौ की ओर से अपने गांव जीतोली जा रहा था को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की धड़कन पुलिस द्वारा की जा रही है उन्होंने कहा कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न CHO को मंडल मुख्यालय पौड़ी में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) सीबीएसई कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों का राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एडिक्शन डिसऑर्डर विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्यालय पौड़ी में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ जिला नोडल अधिकारी एन एम एच पी डॉ आशीष गोसाई द्वारा किया गया। इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर डॉ जीशान अली, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खिर्सू व डॉक्टर विवेक खत्री चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट के द्वारा विभिन्न नशीले पदार्थ जैसे कि तंबाकू, शराब आदि के उपयोग से होने वाली विभिन्न बीमारियों तथा उनके उपचारों में आने वाली विभिन्न तरह की स्थिति तथा उनके निदान संबंधित विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा केस स्टडी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाबो, एकेश्वर, खिर्सू, थैलीसैण ब्लॉक के सी एच ओ द्वारा प्रतिभा किया गया। साथ नर्सिंग कॉलेज डौभ श्रीकोट तथा इंजीनियरिंग कॉलेज घुरदौरी के चार वालंटियर छात्राओं द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय टीम से मनमोहन, श्वेता गोसाई तथा पाबौ ब्लॉक से अरुण पोखरियाल, शरद थपलियाल,आशीष उपस्थित रहे।

रक्षाबंधन के पर्व पर जानिए क्यों महिलाओं ने बांधी पेड़ों पर राखी, कि दीर्घायु की कामना

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ खबरसार)आज पूरे देश में भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती है,इसके साथ ही भाई से वचन लेती हैं कि वे ताउम्र उनकी रक्षा करें वही रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ में एक अनोखा ही नजारा देखने को मिला। जहां पर भाइयों के साथ-साथ महिलाओं ने हरे भरे पेड़ों की लंबी आयु के लिए भगवान से कामना की व पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा। यह मामला सुनने में थोड़ा अटपटा तो लग सकता है मगर यह हकीकत है।

हम इस मामले से आपका रूबरू करवाते हैं। दरअसल यहां मामला नगर पालिका पौड़ी के कूड़ा निस्तारण के लिए मांडाखाल में बनाए जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड से जुड़ा है जहां पर पाबौ ब्लॉक की महिलाओं ने ट्रेचिंग ग्राउंड की जमीन पर हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलने से पहले उन पर रक्षा सूत्र बांधकर भगवान से कामना मांगी कि भगवान इन पेड़ों की दीर्घायु दे। क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए सैकड़ो की संख्या में पेड़ को काटने के लिए उन्हें चिन्हित किया गया है। इसके विरोध स्वरूप महिलाओं ने आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर चिह्नित जगह में पहुँचकर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की।

सामाजिक कार्यकर्ता भरत रावत ने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा बिना गांव वालों को विश्वास में लिए सैकड़ो की संख्या में हरे भरे पेड़ों पर आरी चलाने के लिए पेड़ों को चिन्हित किया गया है उसके विरोध स्वरूप आज महिलाओं ने चिपको आंदोलन के तर्ज पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा है।

उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण द्वारा जिला प्रशासन को अपना ज्ञापन भी सौंप दिया गया है जिसमें साफ किया गया है कि दूसरे क्षेत्र के कूड़े को डंप करने के लिए वे इन हरे भरे पेड़ों का कटान किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। इसके साथ ही यदि जिला प्रशासन जबरन इन पेड़ों का कटान करता है तो वे आत्मदाह करने के लिए भी तैयार हैं। इस दौरान सोनी पंत,गीता देवी अंबिका देवी, पूजा देवी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व छोटी बालिकाएं मौजूद रही।

गौरव बर्तवाल बने उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष,कहा कार्मिक हितों में सदैव रहेंगे तत्पर–गौरव बर्तवाल

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ की निर्विरोध निर्वाचित युवा प्रान्तीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ भवन देहरादून में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्ध निदेशक पेयजल निगम रणवीर सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि वित्त निदेशक जयपाल सिंह तोमर ने प्रतिभाग किया।

शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी रामकुमार द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। प्रान्तीय अध्यक्ष गौरव बर्तवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज मार्तोलिया, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, महामंत्री नवीन थापा, संयुक्त मंत्री कुशाल राणा, संगठन मंत्री दीपक गुंसाई, प्रचार एवं जन सम्पर्क मंत्री भगवती प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार, संगठन मंत्री (महिला) दीपा जोशी, सलाहकार अविनाश चन्द, संरक्षक एल०डी० भट्ट तथा सम्प्रेक्षक श्री शल्लभ मित्तल निर्विरोध निर्वाचित किए गये।

आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अभियन्ता (मु०)संजय सिंह, मुख्य महा प्रबन्धक निर्माण विंग कपिल सिंह, महा प्रबन्धक प्रशासन एस०के० बरनवाल सहित विजय खाली, जीतमणि बेलवाल, रामकुमार, सुभाष, जितेन्द्र, प्रवीण राय, आलोक, अजय, कंचन, भारती, सचिन, सी०पी०एस० रावत, योगेश, राकेश, प्रवीन, दिनेश, धर्मेन्द्र, कौशल पाण्डेय, आर०के० रोनिवाल, महेश, राजपाल, अर्चित, ललित, नवीन, तारा रावत, ज्ञानेन्द्र, मनमोहन, प्रीतम, जय प्रकाश, कुंदन, नवीन, सुमित, शुभम, नीलम, श्वेता, सुभाष, मीनाक्षी, कौशल, आभा, उजमा, सुदीप, राकेश, देवेन्द्र, शरद, कण्डारी, सुदर्शन, नरेन्द्र पाल, अदिति, शिखा, संतोष, गुरु प्रसाद, सुशील, ललित मोहन, लक्ष्मी, कोमल, अनिता, किरन, विजय बाला, सुरभि, देवेन्द्र, आशीष, आदित्य, दानिश पदम, अमन प्रार्थना, हेमन्त, आशीष, भूपेन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व उपस्थित रहे।

पौड़ी में आव्हान संस्था ने पूर्व सैनिकों के साथ पौधा रोपण कर मनाया 78वा स्वतंत्रता दिवस

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ को जनपद के समस्त क्षेत्रों में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर जिला सैनिक कल्याण विभाग में पूर्व सैनिकों को आव्हान संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व सैनिकों के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत सैनिक कल्याण विभाग मे पौधा रोपण किया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी मेजर करन रावत (सेवानिवृत्त) अन्य कर्मी के साथ जिला अध्यक्ष BJYM मयूर भट्ट, विधायक प्रतिनिधि नितिन रावत, विधायक प्रतिनिधि गौरव रावत, मंडल अध्यक्ष BJYM मयंक रावत,मंडल महामंत्री BJYM विवेक रावत, प्रियंका बहुगुणा, अंजू आदि लोग मौजूद रहे।

आव्हान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने सभी प्रदेश व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में राष्ट्रध्वज फहराया जा रहा है। जो पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। हमारे देश में विभिन्न प्रांत, जाति, धर्म, भाषा होने के बावजूद हम एकजुट होकर अनेक उपलब्धियां प्राप्त कर, आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

error: Content is protected !!