Home Blog Page 43

DM पौड़ी डॉ0 आशीष चौहान ने नमामि गंगे के अंतर्गत जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक में पॉलिथीन में प्रतिबंध लगाने के दिये सख्त निर्देश

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में नमामि गंगे के अंतर्गत जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका व ईओ नगर पंचायत के अधिकारियों को पॉलिथिन पर प्रतिबंध लगाने हेतु चालान की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये।
गुरूवार को एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी ने नमामि गंगे की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को समय-समय पर समस्त उपजिलाधिकारी व ईओ के साथ पॉलिथिन पर प्रतिबंध लगाने हेतु बैठक करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नाला टेपिंग, सीवरेज निर्माण, बायो मेडिकल निस्तारण, नगर पालिकाओं के ठोस कूड़ा निस्तारण तथा जैव चिकित्सा अवशिष्ट निस्तारण पर गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि निकाय क्षेत्रान्तर्गत कूड़ा निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिशासी अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत ऐसे स्थान जहां पर कूड़ा बल्क में जनरेट हो रहा हो ऐसे स्थलों का 16 मई तक चिन्हित करना सुनिश्चित करें। कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट के व्यवस्थित प्रबंधन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को चिकित्सालयों का नियमित निरीक्षण व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन हेतु डीप बरियल पिट की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट 5 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्विचत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यासघाट स्थल पर साफ-सफाई व समशान घाट का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एएमए जिला पंचायता को सक्त निर्देश दिये कि कस्बों में साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों व खंडविकास अधिकारियों को 16 मई तक समस्त कॉम्पेक्टर चालू करवाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, पीएम स्वजल दीपक रावत, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

न्यायालय के समक्ष जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने वाले तीन अभियुक्तों को जनपद पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)14 अक्टूबर 22 को वादिनी शीला देवी निवासी झण्डीचौड़ पूर्वी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि पुरुषोत्तम नामक व्यक्ति जो अपने आप को वादिनी के भाई सतीशपाल सिंह उर्फ सत्यपाल का पुत्र बताता है। पुरूषोत्तम द्वारा वादिनी के भाई सतीशपाल सिंह उर्फ सत्यपाल को झूठे एवं बनावटी तौर पर 1998 से लापता बताते हुए मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) महोदय कोटद्वार गढ़वाल के समक्ष एक दीवानी वाद संख्या 08/2019 पुरुषोत्तम बनाम- सतीशपाल दायर करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष झूठे दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत करके एवं माननीय न्यायालय को गुमराह करते हुए वादिनी के भाई के जीवित रहते हुये माननीय न्यायालय से उसे दीवानी मृत्यु की उपधारण घोषित कर दी एवं ग्राम पश्चिमी झण्डीचौड़, पट्टी हल्दूखाता, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल की 0.079 हैक्टेयर भूमि व ग्राम पूर्वी झण्डीचौड़ पट्टी हल्दूखाता, कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल की 0.096 हैक्टेयर भूमि को खाता खतौनी में वादिनी के भाई के स्थान पर भूमि का दाखिल-खारिज कर अपने नाम पर चलवा दिया। जबकि वादिनी का भाई जीवित है एवं स्वस्थ है जो वादिनी के साथ रहता है। साथ ही वादिनी के भाई ने वर्ष 2009 से वर्ष 2015 के मध्य समय समय पर अपनी भूमि क्रय-विक्रय की हैं| जिससे स्पष्ट है कि वादिनी का भाई लापता नहीं है तथा पूर्वी इण्डीचौड़ कोटद्वार में निवास करता चला आ रहा है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-255/2022, धारा 420 भादवि बनाम पुरुषोत्तम आदि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने के कड़े आदेश देकर मामले की स्वयं मॉनिटरिंग* की गयी।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

  दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्ता पुष्पा देवी ने अभियुक्त सुनील के साथ मिलकर सिविल वाद 08/19 पुरुषोत्तम बनाम सतीश पाल दर्ज करवा कर न्यायालय में झूठी गवाही एवं कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर न्यायालय से सतीश उर्फ सत्यपाल की दीवानी मृत्यु की उपधारणा घोषित करवा ली और पुरुषोत्तम का नाम खतौनी में अंकित करवा कर भूमि विक्रय कर दी। जबकि सतीश उर्फ सत्यपाल वर्तमान में जीवित है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 120 (बी)/467/468/471/193 भादवि की वृद्धि कर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीरों आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर आज अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. सुनील 2.पुरुषोत्तम 3- पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

नाबालिग का पीछा कर गलत हरकत करने वाले अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये पहुँचाया कैदखाने

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)8 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि गुरूमीत एवं उसके साथी ने उनकी नाबालिग बच्ची का पीछा कर गलत हरकत करते हुये उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-99/2023, धारा-376 (डी)/354 (डी)/504 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम गुरूमीत आदि पंजीकृत किया गया।

  मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, श्री मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि के माध्यम से अभियुक्त गुरूमीत एवं सईद अहमद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. गुरूमीत सिंह (उम्र-23 वर्ष) पुत्र ओंमकार सिंह, निवासी कौडिया, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. सईद अहमद (उम्र-25 वर्ष) पुत्र रहीश अहमद, निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पुलिस टीमः-

  1. महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी
  2. मुख्य आरक्षी चरण सिंह
  3. मुख्य आरक्षी करण यादव

*आपसी बोलचाल में हुई हत्या की घटना का पौड़ी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)8 मई को वादिनी पुष्पा रावत निवासी शिवपुर कोटद्वार ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 05.05.2023 को अभियुक्तगण ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा वादिनी के पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-30/2023, धारा 302/34 भादवि बनाम विक्रम आदि पंजीकृत किया गया।

   घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये *घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित* किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण, श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा *ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि* के माध्यम से 24 घण्टे के अन्दर दिनाँक 08.05.2023 को घटना में संलिप्त *अभियुक्तगण 1. विक्रम सिंह 2. ललित मोहन जोशी  3. रोबिन ध्यानी को गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में शेष अभियुक्तगणों के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है। 

पूछताछ का विवरणः-

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। दिनाँक 05.05.2023 को उनके द्वारा साथ में शराब पी गयी और स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये। तभी वहां पर नैन सिंह रावत उर्फ हनी (मृतक) नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था तथा उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर रहा था। जिस पर अभियुक्तों द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गयी लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत उर्फ हनी के साथ मारपीट की मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर नैन सिंह रावत उर्फ हनी के सिर पर डण्डे से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. विक्रम सिंह भण्डारी (उम्र-29 वर्ष) पुत्र अनिल सिंह भण्डारी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. ललित मोहन जोशी (उम्र-42 वर्ष) पुत्र रघुनन्द जोशी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल।
  3. रोबिन ध्यानी (उम्र-34 वर्ष) पुत्र स्व0 सत्यनारायण ध्यानी, निवासी निकट गज्जू टेण्ट हाउस श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल।

पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0-30/2023, धारा 302/34 भादवि बनाम विक्रम आदि|

पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी (विवेचक)
2.व0उ0नि0 श्री संतोष पैथवाल
3.उ0नि0 श्री लक्ष्मण सिंह कुंवर
4.उ0नि0 श्री अजय कुमार

  1. उ0नि0 श्री वेदप्रकाश
    6.म0उ0नि0 प्रवीणा सिदोला
    7.मुख्य आरक्षी 130 नापु दीपक मेवाड
  2. मुख्य आरक्षी 229 नापु संजय कुमार
  3. मुख्य आरक्षी 165 नापु शम्भूप्रसाद
  4. आरक्षी 244 नापु पंकज शर्मा
  5. आरक्षी 270 नापु गंगा सिंह
  6. आरक्षी 285 नापु बचन सिंह

अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी-सुबोध उनियाल,वन मंत्री

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार) उत्तराखंड में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जारी है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर साफ किया है कि किसी धर्म विशेष की इसमें कोई बात नहीं है और इससे माहौल खराब होता है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मजारों को ध्वस्त किया जा रहा है। हालांकि विपक्ष इसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है। वहीं वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परीक्षण कराया जा रहा है कि वन भूमि पर 1980 से पहले कितने निर्माण कार्य हुए और उसके बाद के कौन से निर्माण कार्य हैं। सरकार ने साफ किया है कि सन 1980 के बाद बने निर्माणों को हटाया जा रहा है।

यहां हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एसीएमओ समेत एक लेखाकार 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,पढ़िए पूरी खबर

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

उधमसिंह नगर(पहाड़ ख़बरसार) उधम सिंह नगर में आज सबसे बड़ी कार्रवाई विजिलेंस की टीम ने की है विजिलेंस की टीम ने सीएमओ दफ्तर में छापा मारकर एसीएमओ तपन कुमार शर्मा समेत एक अन्य युवक अनिल जोशी को ₹16000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दे अभी भी कार्रवाई जारी है सभी लोग एक कमरे में पूछताछ की जा रही है। एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा श्री हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में शिकायत कर्ता श्री राजेन्द्र सिंह मेहता पुत्र स्व0 शोबन सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, अध्यक्ष (श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति) से स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गये प्रचार प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग करते हुए अभियुक्त अनिल जोशी पुत्र श्री शेखर चन्द्र जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रपर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष निवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रांसिंग थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को रिश्वत की धनराशि रू 16000/- लेते हुए रंगे हाथों तथा अभियुक्त तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व0 आर आर शर्मा उम्र 48 वर्ष अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी मौ० पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवास सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय इन्द्रा चौक के पास रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण नैनीतला, हल्द्वानी की अदालत में दिनांक 09.05.2023 को प्रस्तुत किया जाएगा। शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध टोल फ्री नम्बर 1064 में भी शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया एवं ट्रैप की कार्यवाही की गई। ट्रैप टीम में अन्य सदस्य निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हे0 का0 दीप जोशी, हे0 का जगदीश बोरा तथा का0 नवीन कुमार सम्मिलित रहे।

DM पौड़ी डॉ0 आशीष चौहान ने ऋषिकेश से देवप्रयाग तक चारधाम के पौराणिक मूल मार्ग में प्रस्तावित गंगा पथ यात्रा की तैयारियों को लेकर ली वर्चुअल बैठक

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा आगामी 13 मई, 2023 को ऋषिकेश से देवप्र्रयाग तक चारधाम के पौराणिक मूल मार्ग में प्रस्तावित गंगा पथ यात्रा की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर तैयारी के दिशा-निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों को बेहतर तरिके से संपादित करने तथा आपसी समन्वय से गंगा पथ यात्रा को सफल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से लेकर नांद गांव, महादेव चट्टी, सिमालू गांव, व्यासघाट और देवप्रयाग में विभिन्न पॉइन्ट पर कार्यक्रम के अनुरूप प्रस्तावित इवेन्ट को बेहतर तरिके से संपादित करायें तथा गंगा पथ यात्रा को बहुत ही व्यवस्थित और भव्य तरिके से संपादन में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जिला पंचायत तथा संबंधित नगर पालिका परिषद को यात्रा के विभिन्न पॉइन्ट पर व्यापक साफ-सफाई रखने, चिकित्सा विभाग को मय एम्बुलेंस-चिकित्सा टीम की व्यवस्था रखने, पुलिस विभाग को सुरक्षा तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था संपादित करने के निर्देश दिये।
विदित है कि जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के मार्गदर्शन में आगामी 13 मई को ऋषिकेश से देवप्रयाग तक के पौराणिक चारधाम पैदल यात्रा मार्ग को पुनर्जिवित करने का बिड़ा उठाया है, जिसके तहत आगामी 13 मई को गंगा पथ यात्रा का संचालन किया जायेगा।
इस दौरान वर्चुअल माध्यम से अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी अनूप काला, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 गौरव, अधिशासी अभियंता लोनिवि लैंसडॉन पीएस बिष्ट, जिला पंचायत अभियंता सुदर्शन रावत सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

तीर्थस्थलों व गंगा घाटों पर हरियाणा एवं झारखण्ड के युवकों को शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ा भारी,पुलिस ने किया चालन

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/लक्ष्मण झूला(पहाड़ ख़बरसार)
मिशन मर्यादा के तहत पौड़ी पुलिस ने हुड़दंग कर रहे 07 युवकों के विरूद्ध की कड़ी कार्यवाही।

श्रीमान *पुलिस महानिदेशक महोदय* उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में एवं *वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा* के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा *पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता* बनाये रखने हेतु *मिशन मर्यादा* अभियान के अंतर्गत *तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण* करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए जनपद की थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा *गंगा घाटों पर मिशन मर्यादा* का उल्लंघन करने पर *07 व्यक्तियों के विरुद्ध* नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गयी। जनपद में उक्त अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।

दिल्ली के गुमशुदा युवक को पौड़ी पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी पुलिस की तत्परता से 12 घण्टे के अन्दर गुमशुदा सकुशल बरामद, परिजन हुये गदगद।

परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का किया धन्यवाद|

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) पीयूष जैन निवासी दिल्ली ने चौकी प्रभारी नीलकंठ को फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि उनका रिश्तेदार/साडू भाई चिराग जैन (उम्र 36 वर्ष) दिल्ली जो मानसिक रूप से परेशान होने के कारण बिना बताये घर से कहीं चले गया है| साथ ही उन्हें किसी परिचित द्वारा बताया गया कि चिराग जैन को दिनांक 05.05.2023 को श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर के आसपास देखा गया था।

  प्राप्त सूचना पर प्रभारी नीलकंठ श्री प्रदीप कुमार द्वारा परिजनों से चिराग जैन का फोटो एवं मोबाइल नम्बर लेते हुये नीलकण्ठ क्षेत्रान्तर्गत काफी तलाश किया किन्तु गुमशुदा का कुछ पता नहीं लग पाया। तत्पश्चात जनपद की सीआईयू टीम को चिराग जैन के मोबाइल नम्बर भेजकर चिराग जैन की लोकेशन उपलब्ध कराने हेतु बताया गया। सीआई यू कोटद्वार द्वारा चिराग जैन के मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन जोंक गांव आनंदा गेस्ट हाउस के पास मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये हुये परिजनों को अवगत कराते हुये तत्काल ही आनंदा गेस्ट हाउस जाकर चिराग जैन को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के सभी कार्मिक डटे हुए है मोर्चे के साथ-सीताराम पोखरियाल मोर्चा प्रांतीय महासचिव

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में प्रेस वार्ता की गई , जिसमे मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चे के कार्यक्रमों से एवं आगामी रणनीति अवगत कराया। मोर्चे प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत ने कहा कि मोर्चे द्वारा उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष वर्ष 2020 में एक दीपक ओपीएस के नाम से प्रारम्भ किया गया। जो संघर्ष अब पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत चलेगा लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखण्ड में हर माह उग्र कार्यक्रम किये जायेंगे। मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि मोर्चा आज उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष का पर्याय बन चुका है। आज पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष हेतु प्रदेश का कार्मिक मोर्चे के साथ खड़ा है और सभी के सहयोग से 2024 तक पुरानी पेंशन बहाली का लक्ष्य रखा गया है। मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से हम लगातार पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं, विधायक मंत्रियों को पुरानी पेंशन एवं कर्मचारियों को नई पेंशन देकर दोहरी नीति अपनाई जा रही है। जिसे उत्तराखंड का कार्मिक बर्दाश्त नही करेगा। मोर्चे के प्रदेश आई टी सेल प्रमुख अवधेश सेमवाल ने कहा मोर्चे की स्थापना से मोर्चे द्वारा कोरोना काल मे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पूरे प्रदेश में सहायता कार्यक्रम चलाया जिसके तहत राशन वितरण , आर्थिक सहयोग किया गया । किंतु सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित मे पुरानी पेंशन बहाली नही की जा रही है जो सरासर अन्याय है। मोर्चे के देहरादून जिलाध्यक्ष मक्खन लाल शाह ने कहा किमोर्चे का एक मात्र मिशन पुरानी पेंशन है। अगर सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल नही करती तो आने वाले समय मे सरकार को लोक सभा एवं निकाय चुनावों में कर्मचारियों के रोष का सामना करना पड़ सकता है। मोर्चे के जनपद चमोली महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि  मोर्चे द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में संसद मार्च किया गया। जिसकी व्यापक सन्देश पूरे देश मे गया है  उत्तराखंड सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करे। मोर्चे के टिहरी महासचिव खुशहाल रावत ने कहा कि  उत्तराखंड का कर्मचारी अब पुरानी पेंशन बहाली के लिये अब आर या पार की लड़ाई के मूड में है। सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल हो वार्ता में सुभाष देवलियाल, बबिता रानी , सुखपाल बिष्ट परमानंद भटियाणी,राजीव नयन उनियाल,अनिल बडोनी,संजय भाष्कर, दीपक जोशी,शम्भू प्रसाद त्रिपाठी, खुशाल सिंगज रावत,सुखपाल सिंह बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!