Home Blog Page 50

*PAN CARD को AADHAR CARD से लिंक करने के नाम पर हुई ठगी, पौड़ी पुलिस ने करायी ठगी गई धनराशि वापस*

0

SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर ठगी के शिकार हुये 03 व्यक्तियों के खाते में वापस करायी गयी ₹1,39,000/- की धनराशि।

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल (बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार के तीन मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार प्राप्त हुयी।

𝘾𝙖𝙨𝙚 1-
दिनाँक 30.01.2023 को आवेदक डॉ महेन्द्र पाल सिंह, अपर कालाबढ, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Pan card को aadhar card से लिंक करने के नाम पर ₹1,58,875/- की ऑनलाईन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक- 08.03.2023 को आवेदक स्पर्श प्रजापती, निवासी कमल बुक डिपो नियर मार्केट चर्च रोड, कोटद्वरा, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के साथ ₹10,000/- की धनराशि की ऑनलाईन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनाँक 27.02.2023 को आवेदिका ममता असवाल, निवासी पदमपुर मोटाढाक,कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ ₹30.000/- की धनराशि ऑनलाईन ठगी की गयी है।

   उपरोक्त प्रकरणों का *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

   जिसके क्रम में शिकायतकर्ता *डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह के  ₹99,000/-*, *श्री स्पर्श प्रजापति के ₹10,000/-* एवं श्रीमती *ममता असवाल के साथ हुयी ₹30,000/- की ऑनलाइन ठगी* के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके *खातों में वापस करायी* गयी। जो कि *आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी* है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा *पौड़ी पुलिस का धन्यवाद* किया गया।

पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपीलः-

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

*बैशाखी, अम्बेड़कर जयन्ती एवं ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत जनपद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

कोटद्वार शहर में फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का कराया अहसास।

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे के द्वारा आगामी बैशाखी, अम्बेड़कर जयन्ती एवं ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु RAF के साथ फ्लैग मार्च कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनाँक 13.04.2023 को कोटद्वार पुलिस द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम के साथ कोटद्वार के संवेदनशील क्षेत्रों बद्रीनाथ मार्ग, गाड़ीघाट, लकड़ी पड़ाव, काशीरामपुर तल्ला, आमपड़ाव एवं सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

    फ्लैग मार्च के दौरान डिप्टी कमांडेंट कमलेश पूनिया रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, प्रभारी निरीक्षक श्री मनिभूषण श्रीवास्तव एवं पुलिस कार्मिक मौजूद रहे।

*ब्रेकिंग/पोखड़ा के जंगलों में लगी आग में झुलसने से दो की मौत*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

सतपुली(पहाड़ ख़बरसार) तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम के कंडुली कि सरहद पर जंगलों में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गयी ।
राजस्व उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई के सरहद पर जंगलों में आग लग गयी । जहां झुलसने से कुलदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल नौटियाल, उम्र 28 वर्ष, ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 21 वर्षीय विकास पुत्र महिपाल सिंह, ग्राम सेडियाखाल, पट्टी तलाई झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे 108 के माध्यम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखडा लाया गया। जहां गंभीरता को देखते हुए संयुक्त चिकित्सालय सतपुली रेफर किया गया । सतपुली पहुंचते ही डॉक्टरों ने कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया ।
जिसके बाद पंचनामा कर दोनों का संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।

राज्य के कोऑपरेटिव बैंकों ने इस वर्ष 184 करोड रुपए का सकल लाभ कमाया-डॉ धन सिंह रावत,सहकारिता मंत्री

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)राज्य के को – ओपरेटिव विभाग के मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, वर्ष 2022- 23 में को- ओपरेटिव बैंकों का शुद्ध लाभ 70 करोड़, सकल लाभ 184 रुपये हुआ है, वर्ष 2023- 24 में बैंक अधिकारी शुद्ध बढ़ा कर 100 करोड़ , सकल लाभ 200 करोड़ रुपये
करने की दिशा में काम करें।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत आज मंगलवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के निदेशालय सभागार में सहकारिता के शीर्ष अधिकारियों व कोओपरेटिव बैंको के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने खुशी जाहिर की कि राज्य के सभी कोऑपरेटिव बैंक 70 करोड़ के शुद्ध लाभ में है। डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वह 70 करोड़ से शुद्ध लाभ 100 करोड रुपए करें और सकल लाभ 200 करोड़ रुपये करें। जो बैंक शाखाएं घाटे में हैं उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। एन पी ए कम करने, वसूली अभियान चलाने के निर्देश मंत्री ने दिए।

जीएम डीसीबी देहरादून श्री सीके कमल ने बताया कि, देहरादून में 21 करोड़ रुपये एनपीए वसूली की है। मंत्री डॉक्टर रावत ने देहरादून और हरिद्वार में विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। मंत्री डॉक्टर रावत ने बागेश्वर के जिला सहायक निबंधक श्री मनोज पुनेठा से पूछा कि इस वर्ष रिकवरी कम क्यों हुई ? पिछले साल 94% थी, इस बार 64% क्यों हुई। श्री पुनेठा ने बताया कि, वह रिकवरी के लिए इस वर्ष लक्ष्य के साथ काम करेंगे।

मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज राज्य के 95 ब्लॉकों में सीएससी सेंटर, 95 जन औषधि सहकारी केंद्र , 95 माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती केंद्र खोलने की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सहकारिता के अधिकारी इन केंद्रों को खोलने के लिए लक्ष्य के साथ काम करें। मंत्री डॉ रावत कहा कि वह स्वयं ब्लॉकों में इन केंद्रों के निरीक्षण के लिए जाएंगे।
और समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इन तीन महत्वकांक्षी सहकारी योजनाओं का 30 मार्च 2023 को हरिद्वार में शुभारंभ किया था।

डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष दीनदयाल किसान कल्याण योजना में 0% ऋण का लक्ष्य उन्नीस सौ करोड़ रखा जाए। उन्होंने कहा कि 2022 – 2023 में 1644 करोड रुपए का जीरो प्रतिशत ब्याज पर दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को ऋण बांटा गया। इस वर्ष 1900 करोड़ रुपये बांटने का लक्ष्य रखने के निर्देश दिए।

को – ओपरेटिव बैंकों का जिले वार शुद्ध लाभ का विवरण

देहरादून 476. 63 लाख, कोटद्वार 593.02 लाख
चमोली 575.63,लाख उत्तरकाशी 611.59,लाख
हरिद्वार 228.37 लाख , उधम सिंह नगर 774.47 लाख , नैनीताल 523.58 लाख
टिहरी 901.90 लाख , पिथौरागढ 411.95 लाख
अल्मोडा 545.72 लाख राज्य सहकारी बैंक 1456 लाख , तथा कुल सभी कोपरेटिव बैंकों का 2022- 23 का 7098.86 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। जिला सहकारी बैंकों में सबसे ज्यादा लाभ डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक टिहरी गढ़वाल का 9 करोड रुपए का रहा।

समीक्षा बैठक में सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम निबंधक सहकारिता श्री आलोक पांडेय ,  चेयरमैन डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक कोटद्वार श्री नरेंद्र सिंह रावत , चेयरमैन डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक टिहरी गढ़वाल श्री सुभाष रमोला,
अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती, ,  संयुक्त निबंधक श्री एमपी त्रिपाठी ,
प्रबंध निदेशक यूसीएफ रामिन्द्री मंद्रवाल, उपनिबंधक गढ़वाल मंडल श्री नरेंद्र सिंह रावत,
डीजीएम नाबार्ड श्री आलोक गुप्ता , डीजीएम नाबार्ड श्री कृष्णा सिंह , जिला सहायक निबंधक हरिद्वार श्री राजेश चौहान , सुमन कुमार , श्री वीर भान सिंह , श्री पीएस पोखरिया, वंदना लखेडा, तथा अल्मोड़ा रुद्रप्रयाग अन्य जनपदों से अधिकारी वर्चुअल रूप से मीटिंग में उपस्थित रहे।

बॉक्स

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना कार्यालय सभागार में आज वरिष्ठ एडवोकेट श्री के डी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “कोऑपरेटिव इन  बीमस्टैक कंट्रीज” नामक पुस्तक का विमोचन किया।
इस पुस्तक में भारत के पड़ोसी 7 देशों बांग्लादेश,श्रीलंका, म्यांमार, भूटान, नेपाल, थाईलैंड, के साथ-साथ भारत वर्ष में सहकारिता के वर्तमान स्वरूप को वर्णित किया गया है। कोविड काल में इन सभी देशों की सहकारिता का क्या महत्वपूर्ण भूमिका रही इसका विशेष रूप से इस पुस्तक में उल्लेख है । इस मौके पर राज्य सूचना आयुक्त श्री विपिन चंद्र तथा अन्य लोग मौजूद थे

इस प्रकाशन से पूर्व एडवोकेट श्री  केडी शर्मा जी ने वर्ष 1986 में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक सहकारिता पर एक पुस्तक लिखी जो सहकारी क्षेत्र में प्रशंसनीय है

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)8 अप्रैल को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि जीवन उर्फ गुड्डू ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 78/2023, धारा- 376/भादवि व ¾, पोक्सो अधिनियम बनाम जीवन उर्फ गुड्डू पंजीकृत किया गया।

 *नाबालिग दुष्कर्म से सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता* को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल *श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा  अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटदद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

  निर्गत निर्देशों के क्रम में *तत्काल पुलिस टीम का गठन* किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा *अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी* कर सर्विलान्स की मदद से दिनाँक 10.04.2023 को अभियुक्त जीवन उर्फ गुड्डू को *डाडामंडी दुगड्डा के पास से गिरफ्तार* कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी 

पंजीकृत अभियोगः-
↔️ मु0अ0सं0- 78/2023, धारा- 376 भादवि व ¾, पोक्सो अधिनियम बनाम जीवन उर्फ गुड्डू

नाम पता अभियुक्तः-
↔️ जीवन उर्फ गुड्डू पुत्र गणेश सिंह, निवासी ग्राम चुनीमाढ़ी जिला किशनगंज, बिहार, हाल पता डाडामंड़ी थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

04 माह से लापता को जनपद पुलिस ने नीलकण्ठ क्षेत्र में साधु के वेश में किया बरामद, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/लक्ष्मण झूला(पहाड़ ख़बरसार)आज पुलिस को श्र्वेतांग सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम कउटहना, थाना खजनी, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश ने चौकी नीलकण्ठ में सूचना दी कि उनका भाई शशांक सिंह दिनाँक 15.12.2022 को बिना बताये घर से कहीं चले गया है। जिसके द्वारा एक दिन अचानक अपने घर पर फोन किया तो उसकी लोकेशन नीलकण्ठ क्षेत्र के आस-पास मिली

  सूचना पर चौकी प्रभारी नीलकण्ठ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *त्वरित कार्यवाही* करते हुये खोजबीन की गयी, *काफी खोजबीन एवं सार्थक प्रयास* करने के उपरान्त *उक्त युवक नीलकण्ठ क्षेत्र मोनी बाबा आश्रम में साधु का वेष धारण* किये मिला। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त *युवक शशांक को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द* किया गया। युवक शशांक ने पूछताछ में बताया कि *उसके परिजनों ने उसकी शादी जबरदस्ती कर ली थी, वह अभी शादी नहीं करना चाहता था और साधु  बनना* चाहता था। पिछले 04 माह से लापता शशांक को सकुशल वापस पाकर *परिजनों ने पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित* किया गया।

ब्रेकिंग-/जनपद पौड़ी में कोरोना ने दी दस्तक की,मॉकड्रिल के माध्यम से की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी जनपद में भारत सरकार के निर्देशों पर सभी सामु0स्वा0केन्द्रों और प्रा0स्वा0केन्द्रों में माॅकड्रिल की गयी, भारत सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये दिनांक 10 व 11 अप्रैल को माॅकड्रिल के निर्देश दिये थे, ताकि यदि कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होती है तो ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की उपयोगिता और पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके , साथ ही ऑक्सीजन पलान्ट की क्रियाशीलता की भी जांच हो सके। पूरे जनपद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय पौड़ी , उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर ,बेस चिकित्सालय श्रीनगर और कोटद्वार सभी जगह पर माॅकड्रिल की गयी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डाक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर पौड़ी जनपद में सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त आवश्यक संसाधन मौजूद है, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, साथ ही कोरोना के केसों की जिले स्तर से निरन्तर निगरानी की जा रही है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में चारधाम यात्रा से पूर्व यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल, होमगार्ड एवं पीआरड़ी जवानों को दिया जा रहा 02 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के सिखाये जा रहे गुर।

02 दिवसीय प्रशिक्षण का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने किया उद्धाटन।

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)चारधाम यात्रा के थाना श्रीनगर एवं देवप्रयाग क्षेत्र मुख्य पड़ाव* हैं। देवप्रयाग-श्रीनगर से ही बद्रीनाथ केदारनाथ की यात्रा का संचालन होता है। जिस कारण यहाँ पर तैनात पुलिस बल की जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ जाती हैं। जिसके दृष्टिगत आगामी चारधाम यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत यात्रा में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को यात्रा रूट पर तैनाती से पूर्व महिला थाना श्रीनगर में 02 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के अन्तर्गत आपदा बचाव, पर्यटकों के साथ पुलिस का व्यवहार, Cardiopulmonary resuscitation (CPR), First Aid की जानकारी, ट्रैफिक नियमों की जानकारी तथा आपदा की स्थिति में रूट डायवर्जन आदि की जानकारी दी जा रही है।

   उक्त 02 दिवसीय प्रशिक्षण का आज दिनाँक 10.04.2023 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उद्धाटन* किया गया। महोदया द्वारा पुलिस कार्मिकों को *पर्यटकों एवं आम जनता के साथ मित्र पुलिस* की तरह व्यवहार कर उनकी हर *सम्भव सहायता एवं सुरक्षा करने,* आपदा की स्थिति में तैयारी की हालत में रहने हेतु के निर्देशित किया गया। साथ ही महोदया ने बताया कि *आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां पुख्ता* कर ली है। इस बार चारधाम मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ उपरोक्त 02 दिवसीय प्रशिक्षण देकर *होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों को भी तैनात* किया जाएगा ताकि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु/पर्यटक को कोई समस्या न हो। यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों, होमगार्ड एवं पीआरड़ी जवानों को अपने क्षेत्र के *पेट्रोल पंपो, वाहनों के सर्विस सेन्टरों, पर्यटक स्थलों, पार्किगों, मन्दिरों* आदि की जानकारी अवश्य रूप से होनी चाहिये।

➡️ चारधाम यात्रा के दौरान किसी आपदा की घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही हेतु घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने, घायलों की सहायता करने, रॉक क्लाइबिंग, रेपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, घायल व्यक्तियों को ऊँचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकलने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।

➡️ पर्यटकों के साथ सॉफ्ट स्किल के तहत मृदु भाषी रहते हुये उनको यथा सम्भव सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

➡️ चारधाम यात्रा के दौरान दुर्घटना घटित होने पर जब किसी श्रद्धालु/पर्यटक को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो अथवा बेहोश जो जाए तो इस स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुये अस्पताल ले जाने तक CPR के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

➡️ चारधाम यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर श्रद्धालु/पर्यटक के घायल हो जाने पर अस्पताल ले जाने से पूर्व दिये जाने वाले प्राथामिक उपचार के सम्बन्ध में पुलिस कार्मिकों को First Aid (प्राथमिक उपचार) एवं घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद कैसे स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाना है और केसे खाई से निकालना है, की जानकारी दी गयी।

उक्त प्रशिक्षण में पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री रवि कुमार सैनी, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से मनोवैज्ञानिक चिकित्सक श्रीमती नीतू जखमोला, (HOD) फिजीशियन श्री के एस बुटोला, (HOD) अस्थिरोग विशेषज्ञ श्री दयाकिशन टम्टा एवं एसडीआरएफ टीम श्रीनगर द्वारा पुलिस कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

10 हजार के ईनामी बदमाश को पौड़ी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

A.T.M बदलकर अन्य राज्यों एवं जनपदों में आमजन के साथ की थी ठगी की घटनायें।

SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही|

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)21 अक्टूबर 2022 को वादिनी बबीता देवराड़ी पुत्री बंसीधर देवराड़ी निवासी न्यू कमलेश्वर मार्ग श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 17.10.2022 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी का एटीएम कार्ड बदल कर वादनी के खाते से ₹ 37,000/- रुपये निकाल कर धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-78/2022, धारा 420 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला के सुपुर्द की गयी।

  *आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी* करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* काफी गम्भीर हैं। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा फरार अभियुक्त पर ₹ 10,000/- का ईनाम घोषित* कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिये एक टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

  जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्याम दत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण, श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। *दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कालोनी हांशी हरियाणा, सेंट्रल जेल हिसार हरियाणा मे निरुद्ध* है।

 *अभियुक्त प्रवीण पुत्र बलवान* निवासी जगदीश नगर कालोनी हांसी हरियाणा अभियोग उपरोक्त में लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा *सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें* देते हुए अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये *दिनाँक 08.04.2023 को गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहासः-

• मु0अ0सं0-78/2022, धारा-420 भा.द.वि. कोतवाली श्रीनगर
• मु0अ0स0 40/2022 धारा 420 भा.द.वि. थाना रुद्रप्रयाग
• मु0अ0सं0 20/2023 धारा 147/149/186/224/225/332/341/353 भा.द.वि. थाना हांसी हिसार हरियाणा
• मु0अ0सं0 82/2014 धारा 148/149/323/325/452/34 भा.द.वि. थाना हांसी हरियाणा

अभियुक्त का नाम पताः-
• प्रवीण पुत्र बलवान निवासी जगदीशनगर कालोनी थाना हांसी हरियाणा

पुलिस टीमः-
• प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी
• उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला
• मुख्य आरक्षी संजय कुमार
• मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह

पर्यटन के रूप में उभरेगा खिर्सू: डॉ. धन सिंह रावत

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/खिर्सू(पहाड़ ख़बरसार) प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत दो दिवसीय भ्रमण पर हैं! उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए! उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी! कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर रूप से जनता के हित में कार्य कर रही है!
मा0 मंत्री ने अपने भ्रमण के पहले दिन खिर्सू (माण्डाखाल) के प्रवेश द्वार का शिलान्यास, चौबट्टा में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में बाल वाटिका के बच्चों को सामग्री वितरण, राइका चोपड़ा के मरमत/सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण, प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के भवन मरम्मत सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने चोरीखाल में प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरम्मत एवं सौंदर्यकरण कार्यों का शिलान्यास व प्राथमिक विद्यालय नौगांव में अतिरिक्त कक्ष-कक्षा का शिलान्यास किया! उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को तलाशने और तराशने का काम राज्य की सरकार बखूबी से कर रही है! कहा कि रोजगार की एक राह पर्यटन के क्षेत्र से भी होकर निकलती है!

 मा0 जी ने कहा  कि शिक्षा के स्तर को हर स्तर से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा की  विभिन्न विद्यालयों का  सौंदर्यकरण/मरमत कार्य   तेजी से हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को समय पर सुविधा मिल सकेगी!  उन्होंने कहा कि दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को  अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश देना भी राज्य सरकार की  प्राथमिकताओं में से एक है!

  इस अवसर पर  यूबीसी चेयरमैन मातवर  सिंह रावत, उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी,  वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी , भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ,भाजपा पौड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पाबो  मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, , खिर्सू  मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल , नरेंद्र रावत ,अनिल भंडारी सहित  अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे!
error: Content is protected !!