रिपोर्ट/मुकेश बछेती
रुड़की(पहाड़ ख़बरसार) फ़िल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स रेड के मामले में रुड़की पुलिस ने टीम के सरगना समेत दो फर्जी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो लाख पचास हजार रुपये की नगदी, एक एप्पल का मोबाइल फोन और इनकम टैक्स के जाली दस्तावेज बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया बीती 8 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में घटी घटना आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी, कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी व परिवार जन को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली। जिस सम्बंध में व्यापारी सुधीर कुमार जैन निवासी सुनहरा रोड रुड़की ने 11 फरवरी को कोतवाली गंगनहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांचपड़ताल शुरू की। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के तमाम C.C.T.V. कैमरा फुटेज चैक करने के साथ साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ हो संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज व मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश के साथ-साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है।