SGRR पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में पहुंचे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,स्कूल प्रबंधन को 5 लाख रुपए दिए जाने की विधायक ने की घोषणा

0
158

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज मंडल मुख्यालय स्थित श्री गुरु राम राम पब्लिक स्कूल विकास मार्ग पौड़ी के वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रेक्षागृह पौड़ी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी मौजूद रहे। जिन्होंने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र पोखरियाल व विधायक पौड़ी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति अपनी दी गई अपने संबोधन में पौड़ी विधायक राजकुमार पुरी ने कहा की विद्यालय एक आदर्श समाज का पहले पद चिन्ह है जिसमें हमें आदर्श समाज की रूपरेखा के संबंध में बताया जाता है उन्होंने कहा की एक आदर्श समाज की कल्पना विद्यालय व छात्र-छात्राओं के बिना अधूरी है इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिषद को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

कार्यक्रमों में स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न गढ़‌वाली, कुमांडली लोक गीत व नृत्य, मंगल गीत, नाटक व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त विद्यालय परिवार ने सहयोग दिया।
इस दौरान अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र थपलियाल, समाज सेवी पुनीत अग्रवाल, समाज सेवी संजय नेगी
कमल सिटे बिष्ट, सन्तोष गैरोला, यशोदा जदली मनीष तोपाल, महिगल बोरा, अनीता खुडी चेतना बहुगुणा, अमित अधिकारी, प्रीतम रावत आशीष नौटियाल, प्रेम सिंह रावत, हिमांशु सेमवाल, सक्सेना, सुमित्रा रावत, नीलम पंत, रजनी चन्दोला, सिद्विता देवरानी, ऋतु खंडूरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here