Home Blog Page 64

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 0 से 18 साल तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों के लिए बनी संजीवनी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जनपद में 0 से 18 साल तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों के लिए संजीवनी बन रहा है।ऐसा ही एक मामला पावों ब्लॉक के गांव फलद्वाडी का है यहां रहने वाले अजीत सिंह की 5 वर्षीय पुत्री चांदनी हृदय रोग से ग्रसित थी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जब टीम को बच्ची की बीमारी का पता चला तो बच्ची के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी गई एवं विभागीय सहयोग से बच्ची के माता पिता उसे डी ई आई सी हायर सेंटर कोरोनेसन अस्पताल ले गए जहां चांदनी को परीक्षण उपरांत मैडिट्रिना हार्ट चिकित्सालय देहरादून रेफर किया गया बहुत कम समय में चांदनी की सफल हार्ट सर्जरी की गई और अब माता पिता बच्ची को घर ले आएं हैं।

बच्ची के माता अजीत देवी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पाबौ की टीम और विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जब हमे बेटी की बीमारी का पता चला तो लाखों रुपए की सर्जरी के लिए हम आर्थिक तौर पर सक्षम नही थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम के तहत हमारी बेटी की लाखों रुपए की हार्ट सर्जरी बिल्कुल निशुल्क की गई है। हमारे द्वारा 15 दिन के अंतराल के बाद बच्ची को सामान्य परीक्षण हेतु 3 बार लाने के लिए कहा है हम बहुत खुश हैं कि विभागीय सहयोग से हमारी बच्ची अब स्वस्थ है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुंवर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 0 से 18 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिये संजीवनी साबित हो रहा है, कार्यक्रम के तहत 30 गम्भीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को प्रदेश में डीईआईसी के माध्यम से निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। कई बार यह देखने को मिलता है कि आरबीएसके टीम द्वारा परीक्षण उपरांत जिन बच्चों में कुछ गंभीर बीमारियों को चिन्हित किया जाता है फिर भी अभिभावक बच्चों के प्रति लापरवाह रहते हैं जबकि अभिभावकों को टीम और विभागीय सहयोग लेते हुए अपने बच्चे के उपचार के लिए तत्पर हो जाना चाहिए। क्योकि कार्यक्रम के तहत बीमारी से जूझ रहे बच्चों का निशुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद पौड़ी में 15 टीमें प्रत्येक विकास खण्ड में कार्य कर रही हैं। पौड़ी में इस वर्ष विभिन्न गंभीर बीमारी से ग्रसित 15 बच्चों का सफलआपरेशन देहरादून के मैडिट्रिना हास्पिटल व एम्स ॠषिकेश में किया गया है। साथ ही 3836 बच्चों को 30 बीमारियों के लिये चिन्हित कर संदर्भित किया गया एवं 3576 बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार उपलब्ध करवाया गया है, जनपद में 784 बच्चों को अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत चस्मे भी वितरित किए गये। इसके साथ ही सरकारी डिलीवरी प्वाइंट्स में यदि कोई बच्चा जन्मजात बीमारी से ग्रसित पैदा होता है तो अभिभावक, डिलीवरी प्वाइंट के स्टाफ़, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि द्वारा रीजनल आरबीएसके मैनेजर निम्मी कुकरेती बौड़ाई को उनके मोबाइल नं0 8218306724 पर सम्पर्क कर सकते हैं साथ ही व्यक्ति अपने निकटतम चिकित्सा इकाई में संपर्क कर सकते हैं।

ब्रेकिंग/विकासखंड एकेश्वर के गांव के व्यक्ति ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस ने किया पोक्सो में मामला दर्ज

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

सतपुली(पहाड़ ख़बरसार)तहसील क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए मामला जिलाधिकारी को अग्रसारित कर दिया है। प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल के अनुसार तहसील क्षेत्र के एक गांव की 12वीं में अध्ययनरत एक नाबालिक किशोरी की दी गई तहरीर के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास गांव के ही एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने घर के निकट खेतों में किशोरी को जबरन ले जाकर और भयभीत कर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी बुधवार सांय अपने पिता के साथ तहसील में पहुंची, और प्रभारी तहसीलदार को मामले में मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर सौंपी। किशोरी की तहरीर के आधार पर बुधवार को ही आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी तहसीलदार ने आगे बताया कि किशोरी का मेडिकल करवाया गया है, वहीं मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए जिलाधिकारी को अग्रसारित किया गया है।

@पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के गांव पिनानी पहुंचे जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान, जानी ग्रामीणों की समस्याएं

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने विकासखण्ड पाबौ के पिनानी गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही गांव में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।

गुरुवार को जिलाधिकारी विकासखंड पाबौ के बिनानी गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सोनी साथी गांव में चल रहे विभिन्न कार्यों का भी जायजा लिया। बिनानी के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी के समक्ष सड़क स्वास्थ्य संचार शिक्षा व पशुपालन विभाग से संबंधित समस्याओं को रखा जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

पिनानी के ग्राम वासियों ने गांव के पशुओं को लंम्पी वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण कराए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह में क्षेत्र के 300 से अधिक पशुओं का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। क्षेत्र में संचार व्यवस्था संबंधित शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि संचार संबंधी शिकायत के समाधान हेतु उच्च अधिकारियों व संबंधित जनप्रतिनिधियों को आवश्यक पत्राचार किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मोटर मार्ग स्थान गढ़ी गांव के समीप गधेरे पर 12 मीटर लंबे पुल बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आगणन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पीनानी के स्वास्थ्य केंद्र में 48 घंटे के भीतर विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में पानी और आवश्यक चिकित्सा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग की सीवाल रोड से संबंधित लंबित प्रतिकर भुगतान के मामलों का निस्तारण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पाबौ को दिए हैं।

पिनानी गांव में विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल में कृषि विभाग ने ग्रामीणों को 03 कुदाल, 03 गार्डनरैंक, 01 हैंड स्प्रे, 02 तरल जैविक उर्वरक, 02 कीटनाशक दवा, बाल विकास विभाग द्वारा 02 महालक्ष्मी किट, उद्यान विभाग ने 50 सेब के पौध, 05 पैकेट भिंडी, पशुपालन विभाग ने 15 परिवारों को उनके पशुओं के लिए दवा वितरित की। वहीं समाज कल्याण विभाग से पिनानी गांव के 29 लोग वृद्धा अवस्था पेंशन, 4 दिव्यांग, 1 किसान पेंशन व 14 महिला विधवा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएस बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, खण्ड विकास अधिकारी तेजसिंह रावत, अधिशासी अभियंता केएस नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पाबौ अमित चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, ग्राम प्रधान पिनानी ममता पोखरियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप नेगी व ग्रामीण शशि प्रसाद पोखरियाल, पंकज नेगी, सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

ब्रेकिंग/फिल्म”स्पेशल 26″ की तर्ज में फ़र्ज़ी इन्कम टेक्स रेड डालने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

रुड़की(पहाड़ ख़बरसार) फ़िल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स रेड के मामले में रुड़की पुलिस ने टीम के सरगना समेत दो फर्जी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो लाख पचास हजार रुपये की नगदी, एक एप्पल का मोबाइल फोन और इनकम टैक्स के जाली दस्तावेज बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया बीती 8 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में घटी घटना आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी, कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी व परिवार जन को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली। जिस सम्बंध में व्यापारी सुधीर कुमार जैन निवासी सुनहरा रोड रुड़की ने 11 फरवरी को कोतवाली गंगनहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांचपड़ताल शुरू की। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के तमाम C.C.T.V. कैमरा फुटेज चैक करने के साथ साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ हो संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज व मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश के साथ-साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है।

जनपद की थलीसैण पुलिस ने किया एक वारण्टी को गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)माननीय न्यायालय में चल रहे किसी मामले में अभियुक्त पक्ष अथवा मामले से सम्बन्धित व्यक्ति मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान पेश नही होता है, तो मा0 न्यायालय सम्बन्धित के विरुद्ध पेश होने हेतु गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) जारी करते है, जिसमें पुलिस सम्बन्धित व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश करती है।

इसी परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है जिसके क्रम मेः-

आज दिनांक 19/02/2023 को थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल द्वारा जारी NBW/कुर्की वारंट फौजदारी वाद संख्या-137/2020, मु0अ0सं0-13/2019, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त ज्ञानचंद पुत्र रति राम, निवासी-भारवाड़ा, थाना-सरधना, मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक संजीव मंमगाई
  2. आरक्षी 132 नापु0 आदित्या

DM पौड़ी डॉ आशीष चौहान नी जल जीवन मिशन की ली बैठक,धीमी कार्य प्रगति पर जताई नाराजगी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक ली। पिछली बैठक में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान कोटद्वार को चेतावनी जबकि अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पौड़ी का माह फरवरी का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
बुधवार को आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक से पूर्व जो लक्ष्य दिये हैं उनका कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के टेंडर शेष हैं उनका समय पर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करें। कहा कि जो कार्य पूर्ण होते हैं उनका विवरण सहित तत्काल पोर्टल पर अपलोड भी करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य के प्रति विशेष ध्यान दें तथा कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने जल संस्थान पौड़ी को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लग रहे पेयजल कनेक्शनों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्धाज, पीएम स्वजल दीपक रावत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार संतोष उपाध्याय, जल निगम से बीरेंद्र भट्ट, कोटद्वार आशीष मिश्रा, श्रीनगर दिशा सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

स्थानीय विधायक डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया गया पैठाणी में निर्माणाधीन वन विश्राम गृह का निरीक्षण

0

स्थानीय विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज पैठाणी में निर्माणाधीन विश्रामगृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पैठाणी के जनप्रतिनिधि भी स्थानीय विधायक के साथ मौजूद रहे। डॉ रावत ने कहा की आज उनके द्वारा पैठाणी में निर्माणाधीन वन विश्राम ग्रह का निरीक्षण किया गया है।

इस दौरान उनके द्वारा निर्माण दाई संस्था को गुणवत्ता पूर्वक व समय अवधि के अंतर्गत वन विश्राम गृह का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से जनपद पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे विश्राम गृह को खोला जाना चाहिए। जहां पर पर्यटक आकर प्रकृति का लुफ्त उठा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अन्य वन विश्राम गृह का निर्माण क्षेत्र में कराया जाएगा जिससे पर्यटको को पहाड़ो की ओर खींचा जा सकेगा।

error: Content is protected !!